लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाकर किया अनोखा प्रदर्शन, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में माँ गंगा के घाटों पर केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में नमामि गंगे, स्पर्श गंगा, स्वच्छ गंगा योजना के तहत प्रतिदिन माँ गंगा के घाटों की सफाई व्यवस्थाओं को देख रही कंपनियों के अनुबंध ठेका समाप्त हो जाने के उपरांत बुधवार को माँ गंगा के घाटों पर कूड़ा-करकट, गंदगी को साफ करने के उद्देश्यों को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में श्रमदान कर ललतारों घाट, किसान घाट, अलकनंदा घाट, विष्णु घाट, विष्णु घाट पुल इत्यादि क्षेत्रों में लघु व्यापार एसो. के कार्यकर्ताओ, पदाधिकारियों ने झाड़ू-फावड़े, कूड़ा उठाने के संसाधनों के साथ सफाई अभियान चलाकर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ घाटों से कूड़ा-करकट उठाकर उचित स्थानों पर डालते हुए नगर निगम प्रशासन के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से संयुक्त रूप से मांग की कि नमामि गंगे योजना, स्पर्श गंगा योजना, स्वच्छ गंगा योजना के तहत चलाई जा रही सफाई व्यवस्था को पुनः जीवित करने के लिए युद्ध स्तर पर वैकल्पिक व्यवस्थाओं को किए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया।

संजय चोपड़ा, प्रांतीय अध्यक्ष, लघु व्यापार एसोसिएशन।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि माँ गंगा के समस्त घाटों रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में किसान संगठनों द्वारा तीन दिवसीय किसान कुंभ का आयोजन प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है, हजारों की तादात में किसान भाई माँ गंगा का स्नान कर पुण्य अर्जित करने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार में प्रवेश करते हैं, मेरी किसान भाइयों से अपील है कि कृपया घाटों पर सफाई की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए अपने आयोजन करें। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक जिनके नेतृत्व में वर्ष 2014 से माँ गंगा के घाटों पर सफाई व्यवस्था का रख-रखाव नमामि गंगे, स्पर्श गंगा, स्वच्छ गंगा योजना को निर्मल व अविरल बनाए रखने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन हरिद्वार नगर निगम की लापरवाही की वजह से सफाई व्यवस्था कर रही कंपनियों का अनुबंध ठेका सीमा समाप्त हो जाने के उपरांत सफाई व्यवस्था को लेकर सीधी भर्ती कर सफाई व्यवस्था के लिए महाअभियान के तहत माँ गंगा के घाटों पर वैकल्पिक व्यवस्था किया जाना उचित प्रबंधन के साथ न्यायसंगत होगा।

लघु व्यापार एसो. के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने कहा कि माँ गंगा के घाटों पर सफाई व्यवस्था के दौरान कूड़ा-करकट उठाते हुए यह देखा गया है बहुत से कूड़े में कपड़े, कांच, बड़ी-बड़ी पॉलीथिन, ब्लेड, खाने-पीने की वस्तु, प्लास्टिक इत्यादि कई प्रकार का कूड़ा इकट्ठा हो रहा है जिसके कारण आने वाले दिनों में समस्त मेला क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में वैश्विक महामारी ना फैल जाए गर्मी के प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड सरकार को प्राथमिकता के आधार पर सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए बड़े कदम उठाने होंगे।

लघु व्यापार एसो. के पदाधिकारियों द्वारा नगर निगम के खिलाफ सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर माँ गंगा के घाटों से कूड़ा-करकट उठाकर अनोखा प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारियों में लघु व्यापार एसो. की शहर महिला मोर्चा संयोजक पूनम माखन, पूर्व राज्य मंत्री, लघु व्यापारी नेता रमेश निरंजन, नितिन चोपड़ा, भरत सिंह माखन, प्रदीप कुमार, पंडित सुनील शर्मा, मुकरी ओम कुमार, रंजीत सिंह, जगदीश प्रसाद, दीपक कुमार, नीरज शर्मा, मंगल सिंह रावत, प्रकाश बिष्ट, शीशपाल सैनी, सुनीता देवी, मंजू पाल, पुष्पा दास, कामिनी मिश्रा, श्रीमती तनु चोपड़ा, मुन्नी देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!