देवभूमि में नशे के खात्मे को लेकर सुराज सेवा दल करने जा रहा है जनांदोलन,आज डीजीपी को भेजा ज्ञापन

देहरादून। देवभूमि की युवा पीढ़ी में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे नशे के प्रकोप को लेकर सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने बृहद जनांदोलन कर नशे पर काबू पाने के लिए विशेष कदम उठाए जाने की योजना को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है। सुराज सेवादल के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि पुलिस की इस दिशा में बरती जा हीलाहवाली ने युवाओं के भविष्य को ताक पर रख दिया है इसी के मद्देनजर सुराज सेवादल द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया की सुराज सेवादल द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अपने अभियान के पहले चरण में आज प्रदेश भर में पुलिस महकमे के जिम्मेदार अधिकारियों के माध्यम से पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड व गृह सचिव उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित कर कार्यप्रणाली में सुधार किए जाने को आगाह करने का प्रयास किया है । वावजूद यदि इस दिशा में पुलिस कार्यप्रणाली नहीं सुधरी तो सुराज सेवादल प्रदेशभर में नशे के खिलाफ अलख जगाते हुए युवाओं की टीम बनाकर नशे पर लगाम लगाने हेतु बृहद जनांदोलन करने को बाध्य होगा ।

उन्होंने कहा कि अभियान के क्रम में अब सुराज कार्यकर्ताओ द्वारा नशे का कारोबार करने वाले लोगों को पकड़वाकर पुलिस के हवाले करने का कार्य भी किया जाएगा।
जोशी ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है।

जोशी सोमवार को प्रदेश मुख्यालय में सुराज सेवादल द्वारा प्रदेशभर नशे के खिलाफ निकाली जा रही रैलियों के तहत देहरादून में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनेक युवा जो नशे में किसी भी कारणवश गिरफ्त में आ जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ऑपरेशन प्रबल प्रहार के माध्यम से मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर सकती है, मगर वर्तमान में पुलिस की कार्यप्रणाली इस दिशा में बेहद लचर दिखाई दे रही है लिहाजा सुराज सेवादल प्रथम चरण में पुलिस उच्चाधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर सकारात्मक पहल किए जाने की मांग कर रहा है साथ ही लोगों में नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग की आकांक्षा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!