निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने की साध्वी संजनानन्द गिरि को महामंडलेश्वर बनाए जाने की घोषणा, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने निरंजनी अखाड़ा के सभागार में घोषणा करते हुए बताया कि मां कामाख्या मंदिर गुवाहाटी की साधिका साध्वी संजनानन्द गिरि को 25 अगस्त को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी हरिद्वार में विधि-विधान और पूजा-अर्चना कर महामंडलेश्वर बनाया जाएगा। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज बताया कि साधिका साध्वी संजनानंद गिरि से लगभग 04 वर्ष पूर्व कामाख्या मंदिर में भेंट वार्ता हुई थी उस दौरान माताजी ने अपनी इच्छा निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनने की प्रकट की और आज गुवाहाटी से चलकर हरिद्वार पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंची हैं। साधिका साध्वी संजनानन्द गिरि मां कामाख्या की साधक है साध्वी का दतिया मध्यप्रदेश में स्कूल और आश्रम का निर्माण की रूपरेखा को धरातल पर उतारा जा रहा है।

श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने बताया कि 25 अगस्त 2022 को हरिद्वार अखाड़े में पंच परमेश्वर और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर के समक्ष विधि-विधान और परंपराओं से साध्वी संजनानंद गिरि को अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया जाएगा और इस अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। साध्वी संजनानंद गिरि ने बताया कि एमए की शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत मां कामाख्या की साधना करते हुए लोक कल्याण की भावना से अपना समूचा जीवन अखाड़े को समर्पित करना चाहती हूं। साध्वी संजनानन्द गिरि ने कहा कि अखाड़े की परंपराओं में रहकर देश और समाज का कल्याण किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!