दिल्ली फैशन वीक में रूडक़ी आईआईएफटी का दबदबा छात्राओं के कलेक्शन को मिली सराहना -वंशिका।

रुड़की / हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

रूड़की / हरिद्वार। बीकानेर हाउस दिल्ली में हुए द इंडिया स्टाइल फैशन वीक में रुड़की के फैशन इंस्टिट्यूट आई.आई.एफ.टी. (इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) में बनी ड्रेसेस ने जलवा बिखेरा जिसे भारत के जाने-माने शो-कोरिओग्राफर कौशिक घोष द्वारा निर्देशित एवं होस्ट किया गया। जहाँ मुंबई और दिल्ली के जाने-माने ब्रांड्स भी शामिल थे। इस फैशन शो में आई.आई.एफ.टी रुड़की की 21 छात्राओं ने दो कैटेगरी “द एमबलिशड वेवस” एवं “द एमबलिशड सफायर” में अपना कलेक्शन प्रस्तुत किया।

आई.आई.एफ.टी. रुड़की के डायरेक्टर नीलम बत्रा तथा राजेंद्र बत्रा ने बताया कि इस फैशन शो की तैयारी एक महीने से जोर-शोर से चल रही थी। सभी छात्राओं ने अपने-अपने डिजाईन स्वयं तैयार किये और इसमें बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। फैशन शो में आई.आई.एफ.टी. रुड़की के लिए सेलेब्रिटी मॉडल मिसेस इंडिया, 2019 शालिनी भाटिया एवं मीन्स मल्होत्रा शो-टॉपर रही।

आई.आई.एफ.टी. रुड़की की कोरडीनेटर वंशिका अग्रवाल ने बताया की यह कलेक्शन आई.आई.एफ.टी. रुड़की की डायरेक्टर नीलम बत्रा के दिशा-निर्देशन में तैयार किया गया जो कि पहले भी देश-विदेश के कई बड़े फैशन शोज़ में अपना परचम लहरा चुकी हैं। इस कलेक्शन के लिए भी संस्थान को सभी की ओर से बहुत वाह-वाही मिली। सभी ने उनके कलेक्शन को यूनिक एवं रिफ्रेशिंग बताया और आई.आई.एफ.टी. के फाउंडर एवं चेयरमैन रतनदीप लाल द्वारा भी सराहा गया। आई.आई.एफ.टी. रुड़की के कलेक्शन को देखकर उन्हें दुबई में होने वाले फैशन शो में शामिल होने का ऑफर मिला जिसे लेकर सभी छात्राएं बहुत उत्साहित हैं।

रुड़की के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि आई.आई.एफ.टी. के 60 से अधिक़ संस्थानों एवं अस्सी हजार से अधिक छात्राओं में से इस आयोजन में शामिल होने के लिए आई.आई.एफ.टी. की तीन ब्रांच को मौका मिला जिसमें आई.आई.एफ.टी. रुड़की भी शामिल हैं।

इस आयोजन में आई.आई.एफ.टी. रुड़की से वंशिका अग्रवाल, रचना, शायना, वैशाली, कृति, सरिता, सिमरन, शिवानी दाबसा, हिमांशी, अम्बिका, स्वाति, रिया, मनप्रीत, शिवानी, आची त्यागी, शैली, आशा, देविका, प्रिया, ईशा, अंजू ने भाग लिया। अर्शी मैडम ने विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!