देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज और सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के बीच हुआ एमओयू, इस क्षेत्र में मिलकर करेंगे काम, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। मंगलवार को देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार और सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के बीच एमओयू किया गया जिसके तहत सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड और देव संस्कृति विश्वविद्यालय आपस में एक दूसरे का सहयोग करेंगे और दोनों के बीच भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने कहा कि हरिद्वार का औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल जहां लोगों को रोजगार प्रदान करता है, वहीं यहां के उद्यमी आज देव संस्कृति विश्वविद्यालय के साथ एमओयू करके सिडकुल की शान में और अधिक वृद्धि कर रहे हैं, जिससे अब सिडकुल उद्योग नगरी के साथ-साथ सिद्ध कुल भी हो गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह संस्था भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में योगदान करेंगे।

सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने कहा कि आज देव संस्कृति विश्वविद्यालय के साथ एमओयू साइन करके सिडकुल ने भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्य किया है जिसका लाभ दोनों संस्थाओं को होगा। एमओयू पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या और सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग, महामंत्री राज अरोड़ा और सामजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने हस्ताक्षर किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!