हरिद्वार आरटीओ में सालों से यातायात संकेत का बोर्ड गलत, सरकारी नौकर कर रहे आराम, जानिए।

हरिद्वार/ तुषार

हरिद्वार जिले के रोशनाबाद स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आर॰टी॰ओ॰) में सैकड़ों लोग प्रतिदिन अपना लर्निंग लाइसेंस और परमानेंट लाइसेंस बनाने आते हैं। आर.टी.ओ हरिद्वार लर्निंग लाइसेंस एग्जाम के दरवाजे के बाहर एक कई साल पुराना यातायात संकेत का बोर्ड लगा है, जिसमें कुछ यातायात संकेत गलत है। लाइसेंस की परीक्षा देने से पहले लोग इन यातायात संकेतों को पढ़ लेते हैं क्योंकि परीक्षा में इसी से संबंधित प्रश्न आते है, लेकिन जब सूचना ही गलत है तो बताए परीक्षा कैसी जाएगी। भार क्षमता, लंबाई सीमा और ऊंचाई सीमा जैसे कई संकेत गलत है। इन तीनों संकेतो में एक ही चीज लिखी है ‘हाथ गाड़ी का जाना मना है’ ।

चलिए मान लेते हैं कि शहरी व्यक्ति इसे आसानी से समझ लेगा, लेकिन अगर ग्रामीण के लोग इसे पढ़ लेता है तो कहीं ना कहीं इस नियम से उन्हें जान माल का भी नुकसान हो सकता है।आम जनमानस की बात माने तो यह यातायात संकेत बहुत काफी लंबे समय से यही लगा है और पूरे कार्यालय को इसके बारे में ज्ञात है। लेकिन कोई भी इसे ठीक करने और नहीं है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में ऐसी गलती सरकारी दफ्तरों का आलस दिखा रही है, कि कैसे आलसी होने के कारण यह छोटी सी यातायात संकेत की गलती किसी को कितनी भारी पड़ सकती है यह कभी पता नही चलेगा।

यातायात संकेत हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है हर साल भारत में लाखों लोग यातायात नियम ना पालन करने के कारण घायल या उनकी मौत हो जाती है और साथ ही सरकार लाखों रुपए यातायात ना पालन करने वालो से वसूलती है । तो ऐसे में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की इतनी बड़ी गलती लोगों की जान और माल में कितना अहम रोल निभाती है यह तो हरिद्वार आर. टी. ओ ही जाने। फिलहाल बोर्ड वही लगा है और आते जाते लोग उससे गलत ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!