बाबा रामदेव और बालकृष्ण के पक्ष में उतरे एडवोकेट भदोरिया, आईएमए पर कई आरोप, राष्ट्रपति को लिखा पत्र, जानिए…

हरिद्वार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ एक प्रोपेगेंडा चलाया हुआ है कि बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण भ्रामक विज्ञापन प्रसारित करते हैं, इस संबंध में हरिद्वार के अरुण भदोरिया एडवोकेट व सुमेंधा भदोरिया एडवोकेट व कमल भदौरिया एलएलबी अध्यनरत व चेतन भदोरिया एलएलबी अध्यनरत के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी को एक पत्र भेज कर योग और आयुर्वेद के विरुद्ध कार्य करने वाले विरोधियों के विरुद्ध गहराई से जांच करने व उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुए पत्र भेजा है जिसमें उनके द्वारा अपने पत्र में जानकारी दी गई है की आई एम ए के डॉक्टर जो केवल बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण में ही भ्रामक दावे को बताते हैं जबकि हिंदुस्तान में कई कंपनियां ऐसी हैं जो भ्रामक दावे कर रही हैं परंतु आई एम ए को आचार्य बालकृष्ण और स्वामी रामदेव में ही भ्रामक दावे दिखाई दे रहे हैं पत्र में यह भी मांग की गई है की बाबा रामदेव जब भी आयुर्वेद में नई खोज हासिल करते हैं तभी आईएमए के डॉक्टर कोई ना कोई एजेंडा योग गुरु बाबा रामदेव के विरुद्ध शुरू कर देते हैं सत्यता यह है कि जितना आयुर्वेद और योग में हिंदुस्तान में विकास हुआ है जिसका संपूर्ण श्री योग गुरु बाबा रामदेव और आयुर्वेदाचार्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी को है क्योंकि योग और आयुर्वेद हिंदुस्तान की आत्मा के साथ-साथ इसका जन्म भी हिंदुस्तान में ही हुआ है नित्य प्रतिदिन सुबह कई कई कई हजार लोगों के साथ हिंदुस्तान के साथ-साथ विदेश में भी पतंजलि में योग कर बाबा रामदेव प्रसारित करते हैं हिंदुस्तान के साथ-साथ अन्य देशों ने भी स्वामी रामदेव जी के साथ योग दिवस पर योग किया और हिंदुस्तान का नाम ऊंचा हुआ और योग कर रहे हजारों लोग लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से माइक पर बताते हैं कि उनकी बीमारी का इलाज अंग्रेजी दवाई से नहीं बल्कि आयुर्वेद और योग से ठीक हुआ है यहां तक की बहुत से लोग कैंसर जैसी बीमारी को भी योग और आयुर्वेद से के माध्यम से ठीक होना बता चुके हैं डॉक्टर के द्वारा आज तक माउंटेन ड्यू नाम की कोल्ड ड्रिंक के दावे के लिए विज्ञापन है उसे पीने के बाद डर के आगे जीत है क्या आई एम ए द्वारा इस भ्रामक दावे पर कहीं कोई शिकायत की आई एम ए के डॉक्टर के घर में पत्नियां फेयर एंड लवली क्रीम को अपने चेहरे पर व अपने हाथों में लगाते होगी और उक्त कंपनियां यह दावा करती हैं कि 14 दिन में गोरे हो जाओगे इस भ्रामक दावे को आईएमए ने कहीं पर शिकायत नहीं की और ना ही कोई जांच करवाई की फेयर एंड लवली से कितने लोग गोरे हो गए, जांच पड़ताल या शिकायत तक नहीं की ।

हमारे देश हिंदुस्तान के जीरो से हीरो बने आचार्य बालकृष्ण और स्वामी रामदेव आज जनपद हरिद्वार में ही लगभग 25 000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहे हैं और गरीब बच्चों को स्कूल चलाए हुए हैं स्वामी रामदेव के द्वारा योग और आचार्य बालकृष्ण द्वारा आयुर्वेदिक के द्वारा लोगों को ठीक करने वाली पद्धति अति उत्तम होने के साथ-साथ इस पद्धति में रिसर्च करने का प्रयास आई एम ए या किसी के द्वारा नहीं किया गया आखिर क्यों और वास्तव में भ्रामक दावे जो विदेशी कंपनियां भारत में कर रही हैं उनके विरुद्ध आई एम ए के द्वारा कोई भी जांच या शिकायत कहीं नहीं की गई आखिर क्यों स्वामी रामदेव आचार्य बालकृष्ण के द्वारा अत्यंत मेहनत व कर्मद से योग व आयुर्वेद में मुकाम हासिल किया है जिसको आई एम ए के डॉक्टर गिराने का कार्य कर रहे हैं की कितनी बड़ी साजिश का खेल रचा जा रहा है इस संबंध में भी निश्चित रूप से और गहराई से जांच होनी चाहिए इस संबंध में पूर्ण विस्तार से पत्र स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के द्वारा योग और आयुर्वेद के संबंध में किए गए कार्यों के विरोध करने वाले आई एम ए व अन्य साजिशों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई गहराई से जांच हेतु संबंधित स्वास्थ्य मंत्रालय को आदेश पारित करने के लिए पत्र भेज कर जांच की और कार्रवाई की मांग की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!