बड़ी खबर। कांग्रेस को बड़ा झटका, हरिद्वार में प्रदेश महामंत्री ने समर्थकों सहित छोड़ी पार्टी…

हरिद्वार।

हरिद्वार में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका।

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री प्रमोद खारी ने दिया स्तीफा।

पार्टी में उपेक्षा से नाराज होकर कई समर्थको के साथ छोड़ी पार्टी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को बताया अहंकारी।

प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा ज्वाइन करने की कही बात।

प्रमोद खारी द्वारा दिया गया स्तीफा

में,

श्रीमान करण माहरा जी,

प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी देहरादून ।

विषय- पार्टी से इस्तीफा देने हेतु।

महोदय

मैं प्रमोद खारी वर्तमान में प्रदेश महासचिव उत्तराखण्ड पद पर आसीन हूं मैंने एन० एस० यू० आई० छात्र राजनिति से अपना राजनैतिक जीवन का आरम्भ किया है। एन० एस० यू० आई० का मैं पांच वर्ष लगातार प्रदेश महामंत्री रहा तथा मैं छात्र चुनाव में पूरे प्रदेश में एन० एस० यू० आई० को लगातार जीत दिलायी तथा ए० बी० वी० पी० जैसी धुर विरोधी संगठन को पीछे किया मैंने बाईस वर्ष से सच्चे सिपाही के रूप में कार्य किया कांग्रेस के प्रत्येक समारोह प्रत्येक रैली तनम न धन से योगदान दिया मैंने स्वम् का जनाधार बनाया मैंने पार्टी में युवा कार्यकर्ता जोड़ने का कार्य किया सदैव निडर बनके कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार किया मुझे लक्सर विधान सभा क्षेत्र में कार्य करते हुए 15 वर्ष हो गये है प्रत्येक गांव में तथा सम्पूर्ण लक्सर तक मेरी पकड़ है वहाँ के क्षेत्रवासियों से 15 वर्ष से निरन्तर मिलता हूँ उनकी समस्याएं सुनता हूं लक्सर का युवा आज तन मन मेरे समर्थन में खड़े है फिर भी प्रत्येक चुनाव में मुझे दर किनार कर दिया जाता है कांग्रेस सदैव ऐसे व्यक्तियों को प्रत्याशी बनाती आयी हैं जिन्हे कोई नहीं जानता है और न वो प्रत्याशी जनता के बीच जाता है। भावुक मन से आज मैं सभी बातें कह रहा हूं कि मुझे सदैव अनदेखा किया जाता है दिन रात पार्टी की सेवा करने वाले सभी कार्यकर्ता आज घर बैठे है क्योंकि उनका मान सम्मान नही किया जा रहा है। नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा जी के व्यवहार में इतना अंहकार बना हुआ है व स्वम् के समक्ष किसी कार्यकर्ता को खड़े भी नही होने देते, किसी कार्यकर्ता की बात सुनने को तैयार नहीं है ये तो नवनियुक्त अध्यक्ष जी किसी का फोन उठाते हैं और न ही किसी कार्यक्रम के लिए अवगत कराते है। नवनियुक्त अध्यक्ष जी को यह समझने की आवश्यकता है कि कांग्रेस उत्तराखण्ड में एक के बाद एक दो चुनाव हार चुकी है और नवनियुक्त अध्यक्ष जी सत्ताधारी पार्टी नही विपक्षी की पार्टी के अध्यक्ष है जिस प्रकार की आपकी कार्य शैली हैं इस तरह कांग्रेस का बंटाधार होना तय है आपने आज प्रदेश कार्यालय को चादूकारों से भर दिया है जुझारू तथा इमानदार कार्यकर्ताओं को घर बैठा दिया है। वर्षों से जो कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे है। आज स्वम् को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। मैंने स्वम् इतने वर्षों तक कांग्रेस पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य किया है प्रदेश कांग्रेस को विभिन्न पदो के साथ में राजस्थान 2018 विधान सभा चुनाव के समय ओ०बी०सी० विभाग का प्रभारी रहा। राजस्थान 2018 विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय दिलाने में अपना सहयोग दिया। राजस्थान कांग्रेस ने स्वम् को साबित किया किन्तु जब भी मेरे सम्मान की बात आयी तो प्रत्येक बार मेरी राजनैतिक हत्या करने का प्रयास किया गया। प्रत्येक विधान सभा चुनाव में मुझे आश्वासन दिया गया प्रत्येक अवसरो पर मुझे दर किनार करता जाता रहा वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद जो जो कभी कांग्रेस का प्रमुख चेहरा हुआ करते थे आज उन्होने स्वम् कांग्रेस छोड दी है। उन्होने ब्यान दिया कि कांग्रेस चाटूकारों से भर चुकी है पूरी कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी के सलाहकार चला रहे है। कांग्रेस पार्टी को कम्प्यूटर पार्टी बना दिया गया है. गुलाम नबी जी के ब्यान से में पूर्ण रूप से सहमत हूं कांग्रेस पार्टी धरातल की राजनिति से दूर हो चुकी है मेरे पिता जी स्व० श्री धर्मपाल सिंह खारी जी कांग्रेस के वरिष्ठ तथा मजबूत कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी रहे है। 2009 लोक सभा चुनाव में हरिद्वार लोक सभा सीट से हरीश रावत जी की जीत में मेरे पिता जी की बहुत अहम भूमिका रही। मेरा पूरा परिवार कांग्रेसी रहा है किन्तु मेरे साथ कांग्रेस द्वारा यह व्यवहार मेरे लिए अहसनीय है। मैं अपने कार्य के बल पर स्वयं को प्रदेश महामंत्री उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी में स्थापित किया मैंने स्वम् अपनी पहचान बनायी है।

स्थम् का जनाधार बनाया है स्वम के कार्यकर्ता बनाये है। मैने सम्पूर्ण राजनैतिक जीवन में कभी किसी की चाटुकारिता नहीं की आज भरे मन से कहना पड़ रहा है कि मुझे आज इतना विवश कर दिया गया है मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है जिस पाटी में युवाओं का मान सम्मान नही जिस पार्टी में सदैव युवाओं का मान सम्मान जिस पार्टी में सदैव युवओं की अनदेखी की जाती है युवाओं को केवल प्रचार का एक मात्र साधन समझा जाता है। उस पार्टी में रहना अब उचित नही मेरा सभी युवाओं से अनुरोध है कि मेरे साथ जुडें और स्वम् निर्णय ले कि आपको उस पार्टी में रहना है जहां आपका मान सम्मान नहीं होता।

अतः मैं दुखी मन से अपने समस्त पदो से तथा कांग्रेस की सदस्यता से

इस्तीफा देता हूँ।

दिनांक 21.09.2022

प्रमोद खारी

प्रदेश महामंत्री उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!