अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजि. उत्तराखण्ड प्रदेश की शाखा नैनीताल एवं उधम सिंह नगर कार्यकारणी बैठक सम्पन्न…

उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।

पंतनगर। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखण्ड प्रदेश के कुमाऊ मण्डल के मंडल अध्यक्ष डाक्टर बलवंत सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज बुधवार को पटेल भवन, छोटी बाज़ार, पंतनगर, जिला उधम सिंह नगर में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखण्ड प्रदेश की एक पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कुमाऊ मण्डल अध्यक्ष डॉ. बलवंत सिंह ने कि एवं संचालन महेश राम ने किया।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने देहरादून से आकर शिरकत की साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कुमाऊ मण्डल प्रभारी यशवीर सिंह यादव ने शिरकत कर सम्बोधित किया।

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि हम सब को मिलकर युवजन समाज संगठन की एकता और अखंडता को बनाए रखना है और अनुसूचित जाति वर्ग की दिन प्रति दिन बढ़ रही समस्याओं के निदान के लिए आगे आकर काम करें। सर्व समाज की समस्याओं को शासन-प्रशासन के आगे पूरजोर तरीके से उठाकर उनकी आवाज को बुलंद करने का काम करने की आवश्यकता है।
इसी क्रम में आगे कहा कि वर्तमान समय में हम सबको मिलकर युवजन समाज संगठन की जिला इकाई, शहर इकाई, ब्लॉक इकाई, वार्ड इकाई के गठन पर जोर देते हुए काम करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में सक्रियता से काम करना होगा, जब हम समाज की अंतिम छोर तक पहुंच कर उनके दु:ख-दर्द को महसूस कर उनकी बात को आगे ले जाने का मन बना लेंगे तब ही मजबूत होगा।

बैठक में मुख्य रूप से डाक्टर बलवंत सिंह, महेश राम, जीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विजय कुमार, सन्नी सिंह, कौशल कुमार, अमित कुमार, प्रदीप, जितेंद्र सिंह, रजत कुमार, शेर सिंह आदि अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!