सरकारी रास्ता कब्जा कर प्लॉटिंग करने का आरोप, ग्रामीणों ने की प्रेस वार्ता, जानिए मामला

हरिद्वार – हरिद्वार में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा व उत्पीड़न के मामले थमने के नाम नही ले रहे है। आज एक बार फिर एक रसूखदार व्यक्ति द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की चक रोड पर कब्जे का मामला सामने आया है। मामला हरिद्धार के ग्रामीण क्षेत्र कांगड़ी से जुड़ा हुआ है। यंहा रहने वाले ग्रामीणों ने क्षेत्र के देवेंद्र तोमर नामक व्यक्ति पर चक रोड को कब्जा करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही इस रोड से जुड़ी हुई भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग का आरोप भी लगाया है। हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षेत्र के रहने वाले अर्जुन कश्यप , गौरव शर्मा , नीरज कश्यप, शानुं अंसारी व सुनील कुमार ने कहा कि देवेंद्र तोमर ने अपने रसूख के दम पर चक रोड में अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वन्ही इसी व्यक्ति द्वारा क्षेत्र में बिना एचआरडीए की परमिशन से अवैध कालोनी भी काटी गई है। अपने रसूख के दम पर यह व्यक्ति ग्रामीणों को धमकाने व डराने का भी प्रयास भी करता है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी से शिकायत भी की गयी थी जिसमे कोई कारवाही नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की गई मगर अब तक कोई भी कार्यवाही न होने से इस भूमाफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे है।

“मेरे द्वारा किसी भी तरह का कोई चक रोड पर कब्ज़ा नहीं किया गया है, सभी आरोप निराधार है, मुझ पर झूठे आरोप लगाने वालो को खिलाफ मै मान हानि का मुकदमा दर्ज करवाऊंगा। “

देवेंद्र तोमर, स्थानीय निवासी।

“सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश नहीं किया जायेगा, इस मामले को लेकर जाँच कराई जाएगी जाँच मे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कारवाही की जाएगी।”

पूरण सिंह राणा, एसडीएम हरिद्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!