धर्मनगरी हरिद्वार में सक्षम हरिद्वार इकाई गढ़वाल मंडल द्वारा NIBH के सहयोग से एक विशाल दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का किया गया आयोजन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। मंगलवार को हरिद्वार स्थित प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में सक्षम हरिद्वार इकाई गढ़वाल मंडल द्वारा NIBH के सहयोग से एक विशाल दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 300 से अधिक दिव्यांग लोगों को निःशुल्क ट्राइसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, स्टिक, कान की मशीन एवं चश्में इत्यादि का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज, सीएमओ हरिद्वार, प्रांत प्रचारक युद्धवीर जी, सक्षम संस्था के जिलाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा, डॉ. विशाल गर्ग इत्यादि ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सक्षम के जिलामंत्री विश्वास सक्सेना द्वारा किया गया।

प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज ने आयोजकों को शुभाशीष देते हुए कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। उन्होंने आयोजकों को कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से सेवाभाव की भावना तो बढ़ती ही है साथ ही जरूरतमंदों को सहायता भी मिलती है। उन्होंने कहा कि सभी को आगे आकर जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता करनी चाहिए।

इस मौके पर युद्धवीर जी ने सक्षम के कार्यों की सराहना की एवं कहा कि इस प्रकार के शिविर की समाज को बहुत जरूरत है जिससे दिव्यांग भाई-बहनों का भला हो सके।

सक्षम संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि उनकी यह संस्था दिव्यांगों और विकलांगों के लिए कार्य करती है। उन्होंने बताया कि संस्था ने कुम्भ मेले के दौरान भी नेत्र महाकुम्भ का आयोजन किया था जिसमें 42000 लोगों की आंखों की जांच की गई थी और 38000 लोगों को चश्में वितरित किये गए थे। उन्होंने बताया कि आज भी सक्षम संस्था द्वारा दिव्यांग दिवस मनाते हुए जरूरतमंदों को निःशुल्क ट्राइसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, स्टिक, कान की मशीन एवं चश्में इत्यादि वितरित किये गए हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, कपिल रतूड़ी, आमोद चौधरी, आशीष जैन, अमन राजपूत, मनोज पाल, आदित्य सक्सेना, मानसी मिश्रा, सुमन अस्थाना, मोनिका राय, दीपक छाछर, सीमा चौहान, ऋषभ कांत गिरी, एस.एस. राणा, संदीप अरोड़ा इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!