यशस्वी शर्मा का आयुरप्लांट्स अभियान हरिद्वार ही नही अपितु पूरे भारत वर्ष तक पहुँचे -स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज।

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। यशस्वी शर्मा ब्रांड अम्बेसडर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के मिशन आयुरप्लांट्स तथा ॐ आरोग्यं योग मंदिर के संयुक्त तत्वाधान मेंA शुक्रवार को आयुरप्लांट्स अभियान को आगे बढ़ाते हुए दक्षिण काली मंदिर चंडी घाट पर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में आज गिलोय, तुलसी, एलोवेरा आदि के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर यशस्वी शर्मा ने कहा कि हम यह आयुरप्लांट्स लगाकर पर्यावरण को शुद्ध तथा आयुर्वेद को घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। मेरा सभी से यह निवेदन है कि सभी लोग इस मिशन में अपना सहयोग करें तथा पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल तथा रखरखाव का भी ध्यान रखें, तभी यह मिशन सार्थक हो सकेगा और एचआरडीए द्वारा चलाया जा रहा यह कार्य सही दिशा में आगे बढ़ पाएगा।

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने यशस्वी शर्मा को एचआरडीए के आयुरप्लांट्स मिशन का ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर अपने आशीर्वाद स्वरूप फूलों का बुके भेंट करते हुए कहा कि महामायी का आशीर्वाद इस बच्ची पर बना रहे, यशस्वी शर्मा ने जो हर-घर आयुरप्लांट्स अभियान प्रारम्भ किया है वह पूर्णता तक पहुँचे और इस छोटी बच्ची द्वारा इस प्रकार का पर्यावरण हित में जो महान कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है वह निश्चय ही प्रशंसनीय है, सभी को इससे प्रेरणा लेकर बढ़-चढ़कर इस कार्य में इनका सहयोग करना चाहिए जिससे हमारा हरिद्वार हरित हरिद्वार की परिकल्पना को पूरा कर सके।

ॐ आरोग्यम योग मंदिर अध्यक्ष योगी रजनीश ने कहा कि आयुरप्लांट्स अभियान को जिस प्रकार यशस्वी शर्मा द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है यह निश्चित ही हम सभी के लिये प्रेरणादायक है। इससे सभी को आयुर्वेदिक पौधों को घर में लगाने की प्रेरणा मिलेगी साथ ही पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी को भी समझेंगे। जिससे यह अभियान शीघ्र ही एक वृहद रूप धारण करेगा तथा हरिद्वार जल्द ही पुनः एक बार हरा-भरा तथा स्वास्थ्य से परिपूर्ण हो पाएगा।

इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने भी यशस्वी शर्मा को आशीर्वाद देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस बच्ची द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य से सभी को प्रेरणा लेकर इसका सहयोग करना चाहिए।

डॉ. राजेंद्र पाराशर ने एचआरडीए अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यशस्वी शर्मा द्वारा किया जा रहा यह कार्य अति प्रशंसनीय है तथा सभी को इस मिशन को आगे बढ़ाने में उनका यथासंभव सहयोग करना होगा तभी मेरा हरिद्वार हरा-भरा हरिद्वार की परिकल्पना सार्थक हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!