एचआरडीए का शहर को हरा-भरा बनाने का अभियान। निरंजनी पीठाधीश्वर संग सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्र ने राम पथ पर लगाए अशोक के वृक्ष, ये गणमान्य जन रहे मौजूद, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। गुरुवार को हरिद्वार हरकी पैड़ी स्थित मेला नियंत्रण भवन मार्ग रामायण पथ पर अशोक के पौधों का रोपण किया गया। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के पौधरोपण अभियान के तहत आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने अशोक वृक्ष का रोपण कर अभियान की शुरुआत की।

एचआरडीए सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्र की इस पहल की सराहना करते हुए कैलाशानंद गिरी महाराज ने इस अभियान को अशोक वाटिका नाम दिया और कहा कि सनातन संस्कृति के वृक्ष आज की आवश्यकता हैं। माता सीता ने अशोक वाटिका में ही कई दिन गुजारे, अशोक का वृक्ष आयुर्वेद की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। अतः हर शहर में अशोक वाटिका होनी चाहिए।

इस दौरान एचआरडीए के अधिकारियों, सचिव के साथ उद्यान अधिकारी ए.आर. जोशी और उद्यान निरीक्षक वीर पाल चौहान आदि मौजूद रहे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में ब्रह्मलीन संत हंसदेव आचार्य जी के शिष्य अरुण दास के साथ जितेंद्र विद्याकुल, आशुतोष शर्मा, शिखर पालीवाल, रुचिता, अविनाश उपाध्याय, डॉ. गोविंद शर्मा आदि, मेला कार्यालय से राहुल तिवारी, विकास शर्मा, एसएस मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!