महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने इण्डियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी की की विशेष सराहना, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने इण्डियन रेडक्रास हरिद्वार की समीक्षा बैठक की जिसके अन्तर्गत रेडक्रॉस द्वारा विगत वर्षों एवं वर्तमान में कोरोना काल में किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए महामहिम राज्यपाल ने रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी की सराहना करते हुए कहा कि जिस समर्पित भावना से डॉ. चौधरी द्वारा कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं उसके लिये वे विशेष सम्मान के हकदार हैं। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि रेडक्रॉस का मुख्य सिद्धांत मानव सेवा है जिसका चरितार्थ कोरोना काल में प्रथम लहर से अब तक डॉ. नरेश चौधरी द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों दिख रहा है जिसकी जगह जगह प्रशंसा होना स्वाभाविक है और उसी क्रम में मैं भी आज डॉ. चौधरी के द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करने वालों में सम्मिलित होकर उनको इसी प्रकार समर्पित भावना से कार्य करने के लिये बधाई देता हूँ तथा अन्य स्वयंसेवकों को आह्वान करता हूँ कि आप सभी भी डॉ. नरेश चौधरी से प्रेरणा लेकर मानव सेवा के लिये सदैव तत्पर रहें।

महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड ले.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह द्वारा डॉ. चौधरी को और अधिक अपनी तरह समर्पित स्वयंसेवक बनाने का लक्ष्य भी दिया। महामहिम राज्यपाल ने चलने-फिरने में असमर्थ, स्वास्थ्य, दिव्यांग, अति वरिष्ठ नागरिक जो कोविड-19 वैक्सीनेशन के पात्र लाभार्थी हैं उनकों मोबाइल काल करने पर घर पर ही वैक्सीन लगाने के लिये मोबाइल टीम वाहन को रेडक्रॉस झंडा दिखाकर रवाना भी किया। महामहिम राज्यपाल ने इस पहल के लिये भी डॉ. नरेश चौधरी की तारीफ की। इसके बाद महामहिम राज्यपाल द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के लिये मास्क एवं सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया और सभी को संदेश दिया कि जब तक कोरोना जड से समाप्त नहीं हो जाता कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

बैठक में मुख्य रूप से अपर चिकित्साधिकारी डॉ. एच.डी. शाक्य, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. उर्मिला पाण्डेय, डॉ. भावना, डॉ. अंजली, डॉ. वैशाली, प्रदीप कुमार, कमल कुमार, राहुल, संतोष ने विशेष रूप से प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!