विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय के अंतर्गत वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिक अनुसंधान परिषद की ओर से शिवडेल स्कूल के छात्रों को मिला पुरस्कार, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार / कनखल। विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय के अंतर्गत वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिक अनुसंधान परिषद (सी.एस.आई.आर.) द्वारा 25 फरवरी को जिज्ञासा विज्ञान महोत्सव प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें संपूर्ण भारत के सी.बी.एस.ई. विद्यालयों से लगभग एक लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 150 प्रतिभागियों को चयनित किया गया था। जिसमें धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल, जगजीतपुर स्थित शिवडेल स्कूल के प्रतिभागियों को अंतिम दौर के लिए चुना गया, जिनमें शिवडेल स्कूल के अमन ठाकुर, अंजनेय सिंह, अभि श्रीवास्तव, शुभम ठाकुर, नीर श्रीवास्तव और आदित्य प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंतिम दौर में विजित छात्रों को विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय के मंत्री जितेंद्र सिंह ने ₹10,000 और कांस्य पदक नामित किया। शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरदपुरी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए बड़े गर्व की बात है, उन्होंने शैक्षिक निदेशक श्रीमती किरण शर्मा व विद्यालय के समस्त शिक्षकों और माता-पिता की ओर से छात्रों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!