गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह,कर्मचारी यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष महामंत्री सहित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से मेरा आत्मीयता का संबंध है। सभी कर्मचारियों की एकजुटता के साथ संगठन के साथ रहना चाहिए तभी कर्मचारियों की जीत हो सकती है। केन्द्र व प्रदेश सरकार कर्मचारियों के साथ है जिसके चलते आने वाले समय में कर्मचारियों के लिए सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे व विश्वविद्यालय कर्मचारियों की भावनाओं के अनुरूप केन्द्रीय विश्वविद्यालय की ओर अग्रसर होगा।


इस अवसर विधायक आदेश चौहान ने नवर्निवाचित कार्यकारिणी के निम्न प्रदाधिकारियों को शपथ दिलाई जिसमें रजनीश भारद्वाज-अध्यक्ष, दीपक वर्मा-वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रकाश चन्द्र तिवाड़ी-उपाध्यक्ष, नरेन्द्र मलिक-महामंत्री, मोहन सिंह-वरिष्ठ उपमंत्री, उमाशंकर-उपमंत्री, रमेश चन्द्र-कोषाध्यक्ष, गुरप्रीत सिंह-संगठन मंत्री, हेमन्त सिंह नेगी-कार्यालय मंत्री, विरेन्द्र सिंह बिष्ट- प्रचार मंत्री बनाए गए तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कुलभूषण शर्मा, ओमवीर, संजय शर्मा, नीतिन चौहान, मनोज, अनिरूद्ध यादव, संजय कुमार, सत्यदेव, अरूण पाल, दिनेश कुमार एवं देवानन्द ने शपथ ग्रहण की। इसके साथ ही नवर्निवाचित कार्यकारिणी का रानीपुर विधायक आदेश चौहान, डा0 दीनानाथ शर्मा एवं प्रो0 श्रवण कुमार शर्मा को यूनियन का संरक्षक नियुक्त किया गया।


संगठन के संरक्षक डा0 दीनानाथ शर्मा ने कहा कि आर्य प्रतिनिधि सभाओं को विश्वविद्यालय को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने दिया जाएगा। तीनों सभाओं का अस्तित्व समाप्त हो चुका है। जिस तरह से तालाब में पानी सुख जाता है और मछलियां तड़पने लगती है। उसी प्रकार से तीनों आर्य प्रतिनिधि सभा (पंजाब, हरियाणा व दिल्ली) फड़फड़ा रही है। सभाओं ने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के साथ छलावा किया है अब किसी भी कीमत पर सभाओं को विश्वविद्यालय के अन्दर नहीं घुसने दिया जाएगा।


नवर्निवार्चित अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि कर्मचारियों ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। सभी कर्मचारी यूनियन की ताकत है। आर्य प्रतिनिधि सभाओं को आईना दिखाने का कार्य किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कर्मचारी भारतीय शिक्षा प्रणाली व यू0जी0सी0 द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करते रहे है और भविष्य में भी करते रहेंगे।


कार्यक्रम में दीपक आनन्द, प्रकाश चन्द्र तिवारी, शशिकान्त शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समविश्वविद्यालय के प्रो प्रभात कुमार, प्रो अंबुज कुमार शर्मा, डॉ अनिल धीमान, पार्षद नागेंद्र राणा, डॉ पंकज कौशिक, प्रमोद कुमार, श्याम कुमार कश्यप, प्रमिला, हेमंत पाल, संजीव मिश्रा, कुलभूषण शर्मा, कैलाश चन्द्र भट्ट, धर्मेंद्र सिंह, उमाशंकर, रमाशंकर, अनिरुद्ध यादव, नवीन, अमित धीमान, वीरेंद्र पटवाल मदन मोहन सिंह, हेमंत सिंह नेगी, ललित सिंह नेगी, किशन कुमार, डॉ गौरव दीप सिंह भिंडर, अरविंद शर्मा, अंकित कृष्णत्री, विजय प्रताप सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!