शैफील्ड स्कूल रुड़की में शिक्षक दिवस पर आईआईएचएम ने किया गुरुओं का सम्मान, शिक्षकों से ही होगा उन्नत राष्ट्र का निर्माण -एसपी स्वप्न किशोर सिंह।

रुड़की। शैफील्ड स्कूल रुड़की में मंगलवार को शिक्षक दिवस पर स्कूल प्रांगण में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट दिल्ली (आईआईएचएम) के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह ने हरिद्वार, रुड़की, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली जिलों के 21 स्कूल 14 प्रिंसिपल 17 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। रुड़की के शेफील्ड स्कूल को विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया तथा सेल्फ डिफेंस आत्म सुरक्षा तथा मार्शल आर्ट गेम वुशु के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए नैशनल कोच आरती सैनी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व शैफील्ड स्कूल के चेयरमैन राहुल बिश्नोई, आईआईएचएम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डायरेक्टर अब्दुल्ला अहमद, शैफील्ड स्कूल के डायरेक्टर डी.के. शर्मा, प्रधानाचार्या रुचि रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन आईआईएचएम के वरिष्ठ अधिकारी सुमित सेहरावत ने किया तथा अध्यक्ष डॉक्टर सुवर्णो बोस ने वर्चुअल संबोधन किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि शिक्षक ही उन्नत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है क्योंकि शिक्षकों द्वारा ही एक शिक्षित समाज की कल्पना की जा सकती है जो कि राष्ट्र के चौमुखी विकास के लिए अनिवार्य है। उन्होंने बच्चों को अपने गुरुओं का मान सम्मान कर अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक के अंदर समाज का निर्माण करने की जबरदस्त कला होती है सबसे पहले शिक्षक माता-पिता होते हैं उसके बाद शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं।

आईआईएचएम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डायरेक्टर अब्दुल्ला अहमद ने कहा कि बच्चों को अपने गुरुओं का मान सम्मान कर अच्छी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। शैफील्ड स्कूल के चेयरमैन राहुल विश्नोई ने एसपी स्वप्न किशोर का आभार जताते हुए कहा कि शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है। इस अवसर पर शैफील्ड स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि रावत ने कहा कि बच्चों की कड़ी लग्न व उनके गुरुजनों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है कि हमारे छात्र-छात्राएं सफलता की सीढ़ी पार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ेंगे तो राष्ट्र भी उन्नति करेगा। शैफील्ड स्कूल के डायरेक्टर डी.के. शर्मा ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई दी और कहा कि शिक्षक दिवस छात्रों के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह उन गुरुओं का सम्मान करता है जिन्होंने अपने समर्पण और ज्ञान के माध्यम से अनगिनत लोगों के जीवन को उज्जवल किया। कार्यक्रम के अंत मे शैफील्ड स्कूल के चेयरमैन राहुल विश्नोई ने मुख्य अतिथि एसपी स्वप्न किशोर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना आवश्यक है।

इस अवसर पर स्कूल कॉर्डिनेटर बुशरा रहमान, मोनिका, प्रियंका, सलमान, जोबन, दीपक, ममता, संगीता, शिवानी, अंकुश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!