गंगा घाटों पर भीख मांग रहे बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देगा गिरवर नाथ जन कल्याण ट्रस्ट -कमल खड़का।

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। गिरवर नाथ जन कल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा जल्द ही जरूरतमंद बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा अभियान चलाया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा से वंचित रहने वाले बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा अभियान चलाया जाएगा, गंगा घाटों पर भिक्षा मांग कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनके बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में उनका भविष्य अधर में लटक जाता है। गिरवर नाथ जन कल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट सेवा संकल्पों के माध्यम से समाज की सेवा करता चला आ रहा है, समय-समय पर राशन वितरण भोजन वितरण कंबल, वस्त्र आदि वितरित करके जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जाता है इसी क्रम में जल्द ही जरूरतमंद बच्चों के लिए ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा का केंद्र खोला जाएगा और गरीब और निराश्रित बच्चों को शिक्षित किया जाएगा।

कमल खड़का ने कहा कि गरीब निराश्रित बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर आकर्षित करने का काम सभी ट्रस्ट के लोगों का लक्ष्य है। अभियान के तहत बच्चों को मुफ्त किताब, पेंसिल, बैग शिक्षा की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी जिससे उन्हें पढ़ाई के लिए दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। नितिन श्रोत्रिय ने कहा कि गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट गरीब कन्याओं का विवाह निराश्रितों की सेवा जैसे पुण्य के कार्यों में अपनी सहभागिता निभाता चला रहा है, अनेकों गरीब बच्चे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं पढ़ाई में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा का केंद्र वरदान साबित होगा। धर्मनगरी हरिद्वार में इस तरह के धर्मार्थ कार्यों को संचालित करना सहस्र गुना पुण्य फलदाई है समाज की ओर से ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का बधाई के पात्र हैं जो ऐसे धर्मार्थ कार्यों को संचालित कर समाज को सेवा का संदेश प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान सन्नी वर्मा, मानवीर चौहान आदि भी ट्रस्ट के कार्य में अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे।

इस मौके पर अंकित झा, राजेन्द्र वधावन, अनुज जोशी, चंद्रशेखर जोशी, अभिषेक शर्मा, हर्षित शर्मा, राजू पाल, डालचंद, रामप्रसाद शर्मा, राकेश दवाड़, प्रकाश रुवाली, जोगेंद्र यादव, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!