आबकारी विभाग की बड़ी छापेमारी, 2500 लीटर लहन के साथ 35 लीटर कच्ची शराब बरामद कर की नष्ट, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में पिछले लंबे समय से अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का कारोबार चरम पर है। जिसके चलते मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने दिनारपुर सहदेवपुर के खेतों में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान करीब 2500 लीटर लहन और 35 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। आबकारी विभाग की टीम ने बरामद सभी सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया। टीम के आने की सूचना की भनक लगते ही कच्ची शराब बनाने वाले लोग भाग निकले। आबकारी निरीक्षक संजय रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में कच्ची शराब का अवैध कारोबार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

छापेमार के दौरान आबकारी टीम में उप निरीक्षक सोबन सिंह, हेड कांस्टेबल जगमोहन सेठी, कांस्टेबल दीपचंद, कमलेश, अमित आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!