बहादराबाद में संपन्न हुआ एफएलएन प्रशिक्षण…

हरिद्वार। निपुण भारत मिशन के तहत आयोजित सेवारत प्रशिक्षण का आज समापन हो गया। पांचवे फेरे के अंतिम दिन आज सोमवार को प्रतिभागियों को विद्यालय सुरक्षा के सन्दर्भ में अवगत कराया गया तथा विभिन्न सत्रों के माध्यम से जानकारी दी गई। इस दौरान सन्दर्भदाताओं को सम्मानित भी किया गया।
ब्लॉक संसाधन केंद्र बहादराबाद में अध्यापकों के छह दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण श्रीमती दीप्ति यादव ने कहा कि निपुण भारत मिशन को सफल बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों की नींव तैयार करते हैं तथा ग्रास रूट पर वही काम करते हैं। बच्चों को भाषा एवं गणितीय ज्ञान अत्यंत आवश्यक है यदि बच्चे इन सबसे अछूते रह गए तो उनकी बुनियाद ही कमजोर पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपना आचरण एवं व्यवहार ठीक रखेगे तो बच्चे भी अच्छा सीखेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक को संवेदनशील होना चाहिए। श्रीमती दीप्ति ने कहा कि एफएलएन के राष्ट्रीय मिशन का मूल उद्देश्य सभी बच्चों को पढ़ने और समझ के साथ जवाब देने, स्वतंत्र रूप से समझ के साथ लिखने, संख्या बोध, गणितीय सोच, समस्या समाधान और तर्क विकसित करने में सक्षम बनाना है।

इस अवसर पर प्रभारी बीआरसी मुकेश सिंह, प्रशिक्षण सह प्रभारी डॉ. शिवा अग्रवाल एवं अश्विनी चौहान, राकेश सिंह, सुमित कुमार सन्दर्भदाता के रूप में मनोज प्रताप, दीपक कुमार, राजेश कुमार, सुंदर पाल, विपिन कुमार, राशिद अली, नीरज कुमार, प्रदीप धीमान, दीक्षांत कुमार, संदीप कुमार, श्रीमती हेमलता, श्रीमती कीर्ति नेगी, श्रीमती अंजू वर्मा, श्रीमती आरती धीमान, श्रीमती देवयानी कौशिक को प्रशिक्षण प्रभारी द्वारा प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से श्रीमती राहिला परवीन, अरु नौटियाल, प्राची आनंद, महिमा नटराजन, संपर्क फाउंडेशन से सोनू कुमार को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!