प्रतिभा दिवस पर छोटे बच्चों को पाठन सामग्री का किया गया वितरण, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शनिवार को एस.के. सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन के तत्वाधान से प्रतिभा दिवस पर संस्था के संस्थापक अमित सैनी, अध्यक्ष सुदेश सैनी, कोषाध्यक्ष पंकज पंत एवं सदस्यों द्वारा प्राथमिक विद्यालय रणसुरा ब्लॉक बहादराबाद में छोटे बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर इत्यादि का वितरण किया गया।

शिविर में संस्था के संस्थापक अमित सैनी ने कहा कि शिक्षा समाज का बहुत महत्वपूर्ण अंग है तो शिक्षा का सभी को अधिकार है और ऐसे में शिक्षण सामग्री की भी समाज के वंचित वर्ग को बहुत आवश्यकता होती है जिसको देखकर संस्था द्वारा आज शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया और ऐसा नेक कार्य करके मन को बहुत खुशी का आभास होता है।

संस्था के अध्यक्ष सुदेश सैनी ने कहा कि संस्था हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही है और आगे भी समाज को समय समय पर अपनी सेवा देते रहेंगे।

समाजसेवी विश्वास सक्सेना ने कहा कि एस.के. सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन समाज में मूलभूत जरूरत से वंचित लोगो की सेवा की लिए बहुत अच्छे कार्य कर रही है इसके लिए बहुत-बहुत साधुवाद।

प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य मोहमद इकराम ने आए हुए संस्था के पदाधिकारियों का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया एवं उम्मीद जताई की आगे भी संस्था द्वारा इस प्रकार के कार्य प्राथमिक विद्यालय हेतु किया जाते रहे।

इस मौके पर संस्था के संस्थापक अमित सैनी, अध्यक्ष सुदेश सैनी, कोषाध्यक्ष पंकज पंत, अरुण सैनी, विश्वास सक्सेना, प्रधानाचार्य मोहम्मद इकराम, अध्यापक विजय कुमार, शमीम अहमद, राकेश कुमार, रघुवीर सिंह, सचिन कुमार, पुष्पेंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!