दीप्ति ने खानपुर के प्रधानाध्यापकों की ली बैठक, दिए निर्देश, जानिए…

हरिद्वार। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा से प्राप्त निर्देशों के क्रम में विकासखंड खानपुर के संकुल गोरधनपुर, खानपुर एवं पोडोवाली विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक का आयोजन बीआरसी सभागार खानपुर में किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रधानाध्याकों से कहा की विभिन्न योजनाओं के लिये प्राप्त धनराशि का तय समय में उपयोग करें।
समीक्षा बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी खानपुर श्रीमती दीप्ति यादव के द्वारा समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के प्रधानाध्यापको को निर्देशित किया कि जिस जिस मद में धनराशि प्राप्त हो रही है उसका समय से उपभोग कर लें। इसी के साथ उन माध्यमिक विद्यालयों की भी समीक्षा की गई जहाँ निर्माण कार्य होना है। उप शिक्षा अधिकारी ने समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के प्रधानाध्यापको को निर्देशित किया गया कि छात्र / छात्राओं को दिया जाने वाला फोर्टिफाइड दूध हमेशा सम्बन्धित सप्लायर से वैलिड तिथि की जॉच कर लिया जाये। इसके क्रम में समस्त प्रधानाध्यापको को निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में ईको क्लब की धनराशि खाते से आहरित कर पौधे रोपण किया जायें अगर किसी विद्यालय मे जमीन उपलब्ध नही है तो गमले खरीदकर गमलो में पौधे रोपण कर विद्यालयों को सुसज्जित किया जाये। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पीएम श्री विद्यालयो मे पंजीकरण हेतु पोर्टल पर आनलाईन आवेदन करने सम्बन्धित विद्यालयों को निर्देशित किया। इसके अलावा समस्त उ.प्रा. वि. के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विद्यालय प्रत्येक कक्षा से 10 छात्र / छात्राओं का इन्सपायर अवार्ड में पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करे जिसकी अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2023 है। है। आनन्दम पाठ्यचर्या एंव एफएलएन कार्यक्रम के निष्पादन हेतु विद्यालय स्तर पर अधिक बल देने के लिये निर्देशित किया गया यह भी स्पष्ट किया गया कि उक्त कार्यक्रमों के लक्ष्यो की प्राप्ति हेतु समय सीमा का भी ध्यान रखा जाय, पीएम पोषण योजना विन्दु पर चर्चा करते हुये समस्त संस्थाध्यक्षो को निर्देशित किया गया कि डिस्प्ले बोर्ड पर मध्याहन भोजन योजना के स्थान पर पीएम पोषण योजना का नाम परिवर्तित करने के साथ साप्तहिक मीनू व टोल फ्री नम्बर को भी प्रदर्शित किया जाय। परियोजना की ओर से प्राप्त अतिरिक्त पोषण मद का उपभोग नियमित रुप से किया जाय। छात्रों को दिया जाने वाला फोर्टिफाईड दूध सप्ताह मे दो दिन दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!