एसएमजेएन महाविद्यालय परिसर में क्लीन कैम्पस अभियान हुआ आयोजित…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। गुरुवार को एसएमजेएन कॉलेज में उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत कॉलेज के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने कॉलेज प्रांगण में झाड़ू लगा कर स्वच्छता अभियान क्लीन कैम्पस आदर्श कैम्पस का शुभारंभ किया।
इस क्लीन कैम्पस ड्राइव का आयोजन काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कॉलेज प्रांगण में झाड़ू लगा कर किया।

अपने सम्बोधन में काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने पर्यावरण जागरूकता की महत्ता को बताते हुए सतत् विकास व स्वच्छता क्रियान्वयन के लिए सामूहिक प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया। डाॅ. बत्रा ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को स्वच्छता क्रियान्वयन योजना के अन्तर्गत बनाये गए पर्यावरण एवं स्वच्छता प्रकोष्ठ में सहभागिता का भी आह्वान किया। उन्होंने काॅलेज द्वारा चलाये जा रहे जल संरक्षण, गौरेया संरक्षण तथा पर्यावरणीय जागरूकता के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की भी विशद् जानकारी दी। उन्होनें युवाओं को सतत् विकास की अवधारणा के लिये सामाजिक अकेंक्षण को अपरिहार्य बताया।

डॉ. बत्रा ने उपस्थित प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता एवं स्वच्छ हरिद्वार की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रांगण से प्रारंभ करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में छात्र-छात्राऐं ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका का निर्वाह करें एवं आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें तथा समाज में स्वच्छता के लिए जागरूक करें।
क्लीन कैम्पस में आज महाविद्यालय में स्वच्छता, हरीतिमा, पेयजल व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया।

आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. मनमोहन गुप्ता, डॉ. जे.सी. आर्य, डाॅ. विजय शर्मा, डॉ. रजनी सिंघल, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, डॉ. रेणु सिंह, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. सरोज शर्मा, विनीत सक्सेना, दिव्यांश शर्मा, डॉ. शिव कुमार चौहान, डॉ. मनोज कुमार सोही, अनन्या भटनागर, मधुर अनेजा, वैभव बत्रा, मोहन चन्द्र पांडे, श्रीमती रिचा मिनोचा, डॉ. विनिता चौहान, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. लता शर्मा, डॉ. सुगंधा वर्मा, आदि सहित काॅलेज के छात्र-छात्रा खुशी, सोनिया, प्रिया, हेमा आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!