माँ मनसा देवी रोप-वे सेवा शुरू होने से व्यापारियों में ख़ुशी की लहर, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में विगत लगभग 04 माह से बंद पड़ी माँ मनसा देवी रोपवे (उड़न खटोला) सेवा को उत्तराखंड शासन द्वारा पुनः संचालित किए जाने के आदेश आने एवं रोपवे सेवा शुरू होने पर अपर रोड मोती बाजार हरकी पौड़ी माँ मनसा देवी प्रवेश मार्ग के हजारों व्यापारियों मैं हर्ष की लहर दौड़ गई है। रक्षाबंधन पर्व एवं रविवार पड़ने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आस्थावान भक्तों सहित विकलांग-दिव्यांग, बुजुर्गों, महिलाओं ने रोप-वे सेवा से माँ मनसा देवी के दर्शन किए और बाजारों में खरीदारी भी की। रोप-वे (उड़न खटोला) को पुनः संचालित किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय व्यापारियों, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत, माँ मनसा देवी व्यापार मंडल और अन्य स्थानीय निवासियों द्वारा निरंतर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था तथा उत्तराखंड शासन स्तर पर पत्राचार करके भी कई बार गुहांर लगाई गई थी इसी श्रृंखला में आज व्यापारियों द्वारा माँ मनसा देवी पैदल मार्ग के समीप प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया एवं माँ मनसा देवी मंदिर में पूजा करने के उपरांत माँ का भोग प्रसाद वितरण भी किया गया एवं देश एवं प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की गई।

इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि रोपवे सेवा को पुनः उत्तराखंड शासन द्वारा प्रारंभ किए जाने के आदेश का स्वागत करते हैं उन्होंने कहा कि कोरोना, कुंभ, कांवड़ के प्रतिबंधों की मार झेल रहे व्यापारियों एवं व्यापार के लिए उत्तराखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का रोपवे पुनः संचालित किए जाने का फैसला किसी संजीवनी से कम नहीं है इस फैसले के दुरगामी परिणाम होंगे।

इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने हरिद्वार के व्यापारियों का भरोसा दिलाया था कि वह अगर इसी तरह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर व्यापारी हितों में उनका साथ देंगे तो वह निरंतर उनकी समस्याओं के लिए संघर्षरत रहेंगे। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल के महामन्त्री संजय त्रिवाल ने कहा कि देर से ही सही लेकिन सही समय पर उत्तराखंड शासन द्वारा रोपवे संचालन का निर्णय लिया गया वह स्वागत योग्य है। त्रिवाल ने कहा कि उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की वह हरिद्वार के व्यापारियों को कोरोना लॉकडाउन कुंभ मेला फेल होने कांवड़ प्रतिबंध होने के कारण चौपट हुए व्यापार को पुनः प्रारंभ करने के लिए दो लाख रुपये का अवमुक्त राहत पैकेज दे। अब इसके लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल संघर्ष प्रारंभ करेगा।

इस अवसर पर मनीष गुप्ता, ब्रजमोहन‌ कौशल, रविकुमार लड्डू, राजेश गुप्ता, बली भाई, नितिन जाटव, हरि त्रिवाल, विनोद पहलवाल, मनोज विश्नोई, संतोष शर्मा, गौरव कुमार, बृजेश गुप्ता, पवन‌ जाटव, काका जाटव, हर्ष प्रतीक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!