शहर कोतवाली का घिराव कर रहे आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की तीखी नोकझोंक, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में कल रक्षाबंधन के मौके पर आम आदमी पार्टी द्वारा महिलाओं के लिए निःशुल्क ऑटो-रिक्शा का संचालन किया गया जिस के बाद पुलिस द्वारा ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। जिस पर सोमवार को आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर कोतवाली में जमकर हंगामा काटा। शहर कोतवाली का घेराव कर रहे आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की तीखी बहस भी हुई।

आपको बता दें कि कल रक्षाबंधन के दिन हरिद्वार विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी द्वारा महिलाओं के लिए निःशुल्क ऑटो सेवा शुरू की गई थी जिस पर पुलिस द्वारा ऑटो चालक को गिरफ्तार करने के बाद मामला तूल पकड़ गया। चालक की रिहाई के लिए आम आदमी पार्टी ने सोमवार को हरिद्वार कोतवाली का घेराव किया।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हेमा भंडारी का कहना है कि आम आदमी पार्टी हरिद्वार विधानसभा में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को एक तोहफा देना चाहती थी जिसका पुलिस द्वारा सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में आकर ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया। पूछे जाने पर पुलिस द्वारा बार-बार इनकार किया गया और जब आम आदमी पार्टी द्वारा दबाव बनाया गया तो पुलिस द्वारा बताया गया कि उक्त चालक को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया है, जिस पर सोमवार को आम आदमी पार्टी द्वारा कोतवाली का घेराव किया गया और चालक को रिहा किए जाने की मांग की गई।

उक्त मामले में भाजपा छोड़ हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए शहर विधायक के भाई नरेश शर्मा ने कहा कि पुलिस की यह तानाशाही ही है कि वह एक ऑटो चालक को बिना किसी अपराध के गिरफ्तार करती है उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं पुलिस द्वारा किया गया कार्य सत्तारूढ़ पार्टी के जवाब में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!