रोड़ी बेलवाला से मनसा देवी मार्ग पर सीधा पुल बनाने की मांग को लेकर संजय चोपड़ा के नेतृत्व में व्यापारियों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। गुरुवार को मोती बाजार व्यापार मंडल व श्रवण नाथ बाजार व्यापार मंडल के व्यापारियों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर रोड़ी बेलवाला से मनसा देवी मार्ग पर सीधा पुल बनाने की मांग को दोहराते हुए कहा कि आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं को पार्किंग से मनसा देवी तक जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके लिए सबसे आसान रास्ता यह है कि रोड़ी बेलवाला से पुरानी सब्जी मंडी बिजली घर के पास एक पुल का निर्माण किया जाए जिससे आने वाले तीर्थ श्रद्धालु पार्किंग से हरकी पौड़ी और पुल के माध्यम से मनसा देवी पर सीधा प्रस्थान कर सकें।

कृषि मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में गुरुवार को बड़ी सब्जी मंडी बिजली घर के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांकेतिक रूप से प्रदर्शन कर व्यापारियों ने सरकार को तथा स्थानीय प्रशासन को याद दिलाया कि पूर्व में भी उन्होंने बड़ी सब्जी मंडी के पास बने बिजली घर से रोड़ी बेलवाला तक गंगा के ऊपर पुल बनाने की मांग पहले भी की है परंतु कोरोना काल के कारण व अधिकारियों की व्यस्तता के कारण वह कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है।

संजय चोपड़ा ने कहा कि सरकार को यह पुल जल्द से जल्द बनाकर आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं व्यापारियों व स्थानीय निवासियों की समस्या का समाधान करना चाहिए। चोपड़ा ने कहा कि जल्द ही इस पुल के लिए एक संघर्ष समिति बनाई जाएगी उस संघर्ष समिति के द्वारा ही शासन व प्रशासन से पत्राचार भी किया जाएगा, उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सांसद रमेश निशंक पोखरियाल निशंक को सांसद निधि से इस पुल का निर्माण करवाना चाहिए क्योंकि उन्होंने पूर्व में भी हरकी पौड़ी रोड़ी, बेलवाला व अन्य कई जगह के लिए सांसद निधि से करोड़ों रुपया खर्च किया है। चोपड़ा ने कहा कि अगर शीघ्र ही पुल की कार्रवाई को शुरू ना किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। कौशल किशोर मित्तल व राजेश खुराना ने कहा की पार्किंग से हरकी पौड़ी मां मनसा देवी आने के लिए सिर्फ गऊ घाट का ही पुल है जिसके ऊपर हमेशा भारी भीड़ रहती है इसीलिए यात्रियों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता है, उन्होंने कहा की बिजली घर से रोड़ी बेलवाला तक एक नए पुल का निर्माण होने से यात्रियों व स्थानीय निवासियों को बहुत राहत मिलेगी और श्रवण नाथ व्यापार मंडल व मोती बाजार के व्यापारियों को भी इससे बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रशासन व सरकार से अपील की है कि जल्दी से जल्दी इस पुल का निर्माण किया जाए।

इस अवसर पर राकेश मित्तल, चंद्र भंडारी, राजेश खुराना, कुंवर सिंह मंडवाल, मनोज खुराना, राहुल शर्मा, कौशल, किशोर मित्तल, किशन शर्मा, बबलू कुकरेजा, कल्याण सिंह, शोभराज, अमरदीप आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!