ग्राम खेड़ी शिकोहपुर के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक रवि बहादुर को सौंपा ज्ञापन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा स्थित ग्राम खेड़ी शिकोहपुर में ग्रामीणों ने विधायक रवि बहादुर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बहुत समस्याएं हैं जिसे दूर करना बहुत आवश्यक है। खालापार वाली मस्जिद पर पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण बारिश में पानी ओवरफ्लो हो जाता है। जिसके कारण सड़क पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। गांव में कई गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल भी लगनी है। इसके साथ ही गौतमपुरी मोहल्ले की गलियां कच्ची होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई वर्षों से सड़क का कार्य अधूरा है। पूर्व विधायक को भी अवगत कराया गया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। जो सड़क बनी हैं वो अब क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क टूटी-फूटी होने के कारण वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाती। पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। नाले के किनारे सुरक्षा दीवार भी बननी है। सड़क कम और तालाब अधिक नजर आती हैं। जल्द से जल्द परेशानियों को दूर किया जाए। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जल्दी प्रस्ताव बनाकर समस्या को दूर किया जाएगा। गांव में समस्याएं बहुत है धीरे-धीरे दूर होंगी।

इस अवसर पर राव फसाहत अली, रईस अहमद, सरफराज, फारूक अली, मनव्वर, राव नौशाद, शौकीन, आमिर, शर्रफ्फत, नानू बाबा, आबिद अली, बबलू कुमार, कालू राम, मिंटू कुमार, तौफिक अंसारी, मुनव्वर त्यागी, जोनी राजौर, सागर बेनीवाल, शहजाद कुरेशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!