नगर निगम पहुंचकर लघु व्यापारियों ने अपनी 06 सूत्रीय मांगो को दोहराया…

हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक एकमात्र संगठन से जुड़े लघु व्यापारियों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना से सामूहिक रूप से मुलाकात कर अपनी 6 सूत्रीय मांगों में सर्वप्रथम रोड़ी बेलवाला में नगर निगम द्वारा विकसित किए गए महिला पिंक वेंडिंग जोन प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन चंडी घाट मार्ग ज्वालापुर, पुल जटवाड़ा वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाओं के साथ किराएदार ई अनुबंध किए जाने की प्रमुखता से दोहराते हुए भगत सिंह चौक सेक्टर टू बेरियल के वेंडिंग जोन की सूची प्रकाशित किए जाने की मांग भी की।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा राज्य सरकार के निर्देशन में हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए तीन वेंडिंग जोन में बिजली पानी सफाई सीसीटीवी कैमरे सुंदरीकरण कर मूलभूत सुविधाओं के साथ तीनों वेंडिंग जोन की रख- रखाव की जिम्मेदारी किसी निजी संस्था को दी जानी चाहिए ताकि केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स स्वरोजगार के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के साथ वेंडिंग जोन बाजार स्वच्छ व साफ-सुथरा रहना चाहिए। उन्होंने कहा शहरी विकास विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग को संयुक्त रूप से समन्वयक स्थापित कर शहरी क्षेत्र में महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूर्व से चिन्हित किए गए पुराने रानीपुर मोड़ से भगत सिंह चौक, रेलवे लाइन की साइड भोजनालय बाजार महिला पिंक वेंडिंग जोन के रूप में विकसित किए जाने से शहरी समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा वही प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली का योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वयन भी हो सकेगा।

इस अवसर पर नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना से मिलकर अपनी 6 सूत्रीय मांगों को दोहराते लघु व्यापारियों में महिला मोर्चा के संयोजक श्रीमती पूनम माखन, नम्रता सरकार, कामिनी मिश्रा, रितु अग्निहोत्री, श्रीमती सीमा देवी, मुन्नी देवी, गीता, इंद्र देवी, श्रीमती नीलम, कस्तूरी बहन, रानी राजपूत, सुनीता चौहान, मनोज मंडल, राजकुमार एंथोनी यामीन अंसारी, आजम, नईम सलमानी, विजेंद्र, जय भगवान, ललित, अशोक कुमार, तस्लीम अहमद आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!