लघु व्यापार एसो. की पंतदीप इकाई का हुआ गठन। ये बने पदाधिकारी, जानिए…

हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए पंतदीप पार्किंग के लघु व्यापारियों को संगठित कर पंतदीप इकाई का गठन करते हुए अध्यक्ष राजकुमार एंथनी, महामंत्री प्रिंस साहू, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, संगठन मंत्री किशनपाल, उपाध्यक्ष अर्जुन चौटाला, मंत्री सुमित गुप्ता, सदस्य राजकुमार, वीर गिरी, चमन सिंह, सूरजभान, महेश, संरक्षक वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता हंसराज अरोड़ा को रेडी पटरी के स्थानीय कारोबारी लघु व्यापारियों ने आम सभा के माध्यम से सर्वसम्मति से चुना। चुने गए पदाधिकारियों को लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा सार्वजनिक तौर पर अंग वस्त्र देकर माला पहना कर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार सभी सार्वजनिक पार्किंग के नजदीक अलग से नगर निगम प्रशासन की और से वेंडिंग जोन के रूप में स्थानीय फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के सभी वेंडिंग जोन चिन्हित किए हुए लगभग 10 वर्ष हो चुके हैं लेकिन नगर निगम की इच्छाशक्ति ना होने के कारण स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को राज्य सरकार का संरक्षण नहीं मिल पाया है जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत योजनाबद्ध तरीके से मूलभूत सुविधाओं के साथ सौंदर्यकरण कर पंतदीप पार्किंग में स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाकर एक अच्छी व्यवस्था का जन्म किया जाना अति आवश्यक है।

पंतदीप पार्किंग के नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार एंथनी ने प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए सभी स्थानीय लघु व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पंतदीप पार्किंग के सभी लघु व्यापारी सामूहिक रूप से नगर आयुक्त को अपना प्रस्ताव देकर हरिद्वार पंचपुरी क्षेत्र में बनाए जा रहे वेंडिंग जोन में पंतदीप पार्किंग का वेंडिंग जोन भी सम्मलित किए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

पंतदीप पार्किंग के प्रांगण में लघु व्यापारियों की चुनाव सभा में सम्मलित हुए लघु व्यापारी नेता नंदकिशोर गोस्वामी, कमल पंडित, मनीष शर्मा, शुभम सैनी, हरिकिशन कश्यप, नंदराम पंजाबी, नीतीश, जय सिंह बिष्ट, अनूप सिंह, विकास कुमार, वीरेंद्र गिरी, कुंदन सिंह, श्रीमती नम्रता सरकार, माया देवी, पार्वती देवी, सुनीता चौहान, मंजू पाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!