लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने किया संगठन का विस्तार…

हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने संगठन का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष राजकुमार, जिला महामंत्री रणवीर सिंह, विकास सक्सेना, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सचिन राजपूत, विजेंद्र चौधरी, लाल चंद गुप्ता, आजम अंसारी, जिला संगठन मंत्री पंडित कमल शर्मा, सदस्य प्रिंस साहू, सुनील कुमार, वीरेंद्र सिंह, किशन कांत पाल, धर्मपाल, संरक्षक महेंद्र सैनी, हंसराज अरोड़ा, वीरेंद्र चौहान को नियुक्त किया। नियुक्त किए गए सभी पदाधिकारियों को प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा अंग वस्त्र देकर फूल माला पहनाकर सार्वजनिक तौर पर अभिनंदन व स्वागत किया गया। लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारियों का उद्देश्य धर्मनगरी हरिद्वार में रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में चलाई जा रही योजना के क्रियान्वयन को लेकर संघर्ष कर नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रस्तावित सभी वेंडिंग जोन में स्थानीय कारोबारी लाभार्थी नगर निगम में पंजीकृत सभी लोगों के परिवारों को स्वरोजगार दिलाने के लक्ष्य पूर्ति के लिए अग्रिम रहकर संघर्ष कर आगे बढ़ना है

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शीघ्र ही समस्त नगर निगम क्षेत्र में नई इकाइयों के गठन कर संगठन की मजबूती के साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना राष्ट्रीय पत्र विक्रेता संरक्षण अधिनियम उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार राज्य सरकार के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार में किए जाने वाले विकास के कार्यों में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को भी न्याय पूर्ण तरीके से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित में स्थापित किया जाने को लेकर प्रयास जारी रहेंगे।

इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी गली-मोहल्ले, सर्वजनिक पार्किंग स्थल इत्यादि क्षेत्रों में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संगठन में शामिल कर हरिद्वार के विकास कार्यों में अग्रिम रखने के लिए जन जागरण अभियान किए जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वाह ईमानदारी के साथ किया जाएगा ।

जिला कार्यकारिणी गठन कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता जय भगवान ने की संचालन प्रदेश महामंत्री मनोज मंडल ने किया कार्यक्रम का आयोजन प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन चंडी चौराहे मार्ग के प्रांगण में रहा। कार्यक्रम में शामिल हुए लघु व्यापारियों में भोला यादव, चंदन सिंह रावत, कुंदन कश्यप, हरिकिशन, प्रदुमन सिंह, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी, नंदकिशोर गोस्वामी, वीरेंद्र आदि ने प्रमुख रूप से अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!