प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किए गए जिलाध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी का किया गया भव्य स्वागत…

हरिद्वार। रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन क्षेत्रीय इकाई सेक्टर टू बैरियल अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सरकार के संयोजन में सेक्टर-टू बैरियर चौक पर अभिनंदन समारोह आयोजित कर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा नियुक्त किए गए जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथनी व समस्त जिला कार्यकारिणी का भव्य कार्यक्रम आयोजित कर अभिनंदन किया गया। सभी जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के अभिनंदन के उपरांत सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया 11 सितंबर दिन सोमवार को सभी पंचपुरी के रेडी पटरी के लघु व्यापारी नगर निगम प्रशासन द्वारा चयनित किए गए वेंडिंग जोन के निर्माण और सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दी जाने वाली 10000 की अनुदान राशि में नगर निगम सिटी मेंशन विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही के विरोध में नगर निगम के उच्च अधिकारियों के घेराव किए जाएंगे ।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नगर निगम में पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को दी जा रही खातों में 10000 की अनुदान राशि में नगर निगम के सिटी मेंशन विभाग द्वारा भेदभाव किए जा रहे हैं जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि करोना काल के दौरान सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत एलओआर नंबर दिए जा चुके हैं, संजय चोपड़ा ने यह भी कहा कि भगत सिंह चौक से सेक्टर-टू बैरियर तक बनाए जाने वाला वेंडिंग जोन की लाभार्थी सूची नगर आयुक्त की अध्यक्षता में की गई फेरी समिति की बैठक में सत्यापित की जा चुकी है और जो तीन वेंडिंग जोन व्यापार के लिए संचालित किए जा रहे हैं उनमें भी रखरखाव ना होने के कारण स्थानीय कारोबारी लघु व्यापारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जोकि अन्याय पूर्ण है।

इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथनी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार मध्य हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर, न्यू सब्जी मंडी, सीतापुर रोड इत्यादि क्षेत्र के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को स्थान उपलब्ध कराकर सब्जी मार्केट के रूप में वेंडिंग जोन बनाए जाने से हजारों लोगों को राज्य सरकार के संरक्षण में सुरक्षित रूप से स्वरोजगार मिल सकेंगे।

अभिनंदन समारोह में सम्मिलित हुए पदाधिकारी में प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष सचिन राजपूत, जिला महामंत्री रणवीर सिंह, विकास सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र चौधरी, महिला मोर्चे की संयोजक श्रीमती पूनम मकान, जय भगवान, प्रद्युम्न सिंह, कमल शर्मा, नंदकिशोर गोस्वामी, नीरज कशयप, जमीन अंसारी, नईम सलमानी, अनूप सिहं, रवि अरोड़ा, मुकेश कश्यप, सभापति सिंह मुकेश दीवान, सुरेन्द्र धर्मपाल, ऊषा देवी, सीता चौहान आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!