हरिद्वार में लोजपा के एससी-एसटी विंग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

हरिद्वार। एनडीए गठबंधन की लोक जनशक्ति पार्टी उत्तराखंड में संगठन का विस्तार कर रही है। हरिद्वार में पार्टी के एससी एसटी विंग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उदयवीर सिंह का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव में लोजपा उत्तराखंड की सभी पांच सीटें भाजपा को जिताने के लिए काम करेगी और एनडीए गठबंधन को मजबूती देगी।

हालांकि 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी स्वतंत्र रूप से प्रमुख दल के रूप में उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वशिष्ठ पासवान ने कहा कि पार्टी के कहा कि संगठन उत्तराखंड में लगातार मजबूत बन रहा है पार्टी के हजारों कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं भाजपा प्रत्याशियों को जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह दिया जाएगा।

आपको बता दें कि वशिष्ठ पासवान साल 2007 में रानीपुर विधानसभा से लोजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। इस दौरान मनोज कुमार, अजय कुमार, अक्षय नागयान, अमित गुप्ता, अनुज वालिया, डॉ. सुधीर अग्रवाल, प्रदीप पासवान, विपुल सिंह, रविकांत भारती, बिजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!