शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर इस संस्था ने हरिद्वार में किया मेला आयोजित, देशभर से बुलाए गए टूर ट्रेवल्स ऑपरेटर, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लोकल फॉर वोकल के उद्देश्य को साकार करने के लिए हरिद्वार में अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान तथा महादेव सेना द्वारा संयुक्त रूप से मेले का आयोजन किया जा रहा है। वेद निकेतन खड़खड़ी में आयोजित इस मेले का उद्देश्य उत्तराखंड में शीतकाल में चारधाम यात्रा को शुरू करना है। मेले में प्रदेशभर से टूर एंड ट्रेवल्स से जुड़े कारोबारियों को बुलाया गया है।

बुधवार को पहले दिन अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान तथा महादेव सेना के पदाधिकारियों द्वारा देश के विभिन्न प्रदेशों से आए टूर ट्रैवल्स ऑपरेटरो का स्वागत किया गया। शीतकाल में उत्तराखंड के पर्यटक स्थल एवं देव दर्शन स्थलों में शीतकालीन में भी यात्री आते हैं इस उद्देश्य से विभिन्न प्रदेशों के टूर ऑपरेटरों को हरिद्वार बुलाया गया है। टूर ऑपरेटर को यहां के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। ताकि वह शीतकाल में यहां पर यात्रियों के दल को लाएं, अभी पूरे देश में उत्तराखंड के प्रति शीतकाल यात्रा को लेकर भ्रांति बनी हुई है कि शीतकाल में उत्तराखंड के चारधाम के कपाट बंद होने के बाद यात्रा नहीं चलती है जबकि चारों धामों के दर्शन प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर किए जाते हैं।

इस अवसर पर मेले के आयोजक राजेंद्र सेमवाल ने कहा कि हरिद्वार गढ़वाल और कुमाऊं का केंद्र है यहां पर मेला आयोजित करने का हमारा उद्देश्य है कि पूरे उत्तराखंड की एक भाषा हो, एक बोली हो जो व्यक्ति उत्तराखंड में निवास कर रहे हैं। शीतकालीन चारधाम यात्रा के संबंध में देश में फैली भ्रांति को समाप्त करने के लिए देशभर के ऑपरेटरों को यहां पर बुलाया गया है। जो यहां पर पर्यटन स्थलों के दर्शन करके हकीकत को जानेंगे ।

इस मौके पर वेद निकेतन के प्रबंधक दिनेश नौटियाल एवं संतोष खंडूडी, गीता बिष्ट, इंदु नेगी, कुसुम कंडवाल, जमुना रावत, विजय खंडूड़ी, हरीश डिमरी, गुरु प्रसाद सेमवाल तथा महादेव सेना के जिला अध्यक्ष गोविंद चौहान, सुरभि चौहान, मनीष नौटियाल, दीपक पुरोहित, बद्री प्रसाद उनियाल आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!