गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में वोट जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन…

हरिद्वार। देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान का प्रयोग अवश्य करें। वोट का अधिकार देश के लोकतंत्र को मजबूत करता है। मत का अधिकार लोकतंत्र में व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। मताधिकार करने से राजनीति में समतुल्यता बनाये रखता है। चुनाव प्रक्रिया को सशक्त करने का मूल मंत्र वोट का प्रयोग करना ही है। वोट का जहाँ प्रयोग होता हैै वहा पर राजनेता के व्यक्त्तिव्य का परीक्षण होता है। लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया सफल तभी मानी जाती है जहाँ पर शत् प्रतिशत वोट डालने का प्रयोग किया जाता है। वोट का प्रतिशत बढ़ने से लोकतंत्र में जनता विश्वास करती है। विदेशों में लोकतंत्र का हवाला देते हुए कहा जाता है कि भारत की चुनाव प्रक्रिया बहुत अच्छी है। लोकतंत्र को लेकर भारत की चर्चा विश्वस्तर पर की जाती है। आज बुधवार को गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय भवन सभागार में वोट जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। आयोजन में शिक्षक, शिक्षिकाओं और छात्रों को वोट डालने की शपथ कुलपति द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमदेव शंताशु ने कहा कि देश को मजबूत और लोकतंत्रमय बनाना है तो सभी लोग 19 अप्रैल 2023 को संसदीय चुनाव में मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत आयोजित मतदाता शपथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रोफेसर सोमदेव शतांशु, कुलपति गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय ने सभी शिक्षक, अधिकारियों कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से भारत की लोकतांत्रिक परम्परा को सशक्त करने के लिए निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की। निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंह असवाल ने मतदाता जागरुकता कार्यक्रम की रूपरेखा एवं क्लब के गठन और उद्देश्यों की जानकारी साझा की। एमबीए की छात्रा हिमाशी तोमर ने मतदान करने की महत्ता पर अपने विचार रखे तथा एमसीए के छात्र आयुष डंगवाल ने मतदान जागरुकता विषय पर एक कविता प्रस्तुत की। जिले की मतदान जागरुकता अभियान (स्वीप) के नोडल टीम के सदस्य डॉ. संतोष चमोला ने चुनाव प्रक्रिया के बारे महत्तवपूर्ण जानकारियां दी। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अजय मलिक ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में एनसीसी तथा एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में पहुँचे मुख्य प्रशिक्षक डॉ. संतोष चमोला सदस्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ने उपस्थित छात्र व छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदान सम्बधित विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आवाहन किया।
प्रोफेसर वी.के. सिंह, डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. ऋषि शुक्ला, डॉ. जगराम मीणा, डॉ. विपिन शर्मा, डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. पवन कुमार, डॉ. विपिन्न कुमार, डॉ. उद्यम सिंह, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. ऋषि शुक्ला, डॉ. हिमाशु पण्डित, डॉ. वरूण बख्शी, डॉ. सुचित्रा मलिक, डॉ. अंजली राणा, डॉ. सुरेखा राणा, डॉ. नमीता जोशी, डॉ. बिन्दु मलिक, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. मुदिता अग्निहोत्री, डॉ. रेखा मलिक, डॉ. मृदुला जाशी, डॉ. निधि हाण्डा, डॉ. रितू अरोड़ा, डॉ. सुनीता मदान, सत्येन्द्र सिंह, अजय कुमार, मदन लाल जाट, डॉ. पंकज कौशिक, कुल भूषण शर्मा, संजय कुमार, अजय कुमार, कमल बिष्ट, संदीप, आदि सहित सभी कार्मिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय मलिक ने किया।
शांति पाठ तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!