19वें एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का चयन मंगलवार को…

हल्द्वानी। प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी भी राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एशियाई खेलों हेतु भारतीय राष्ट्रीय टीम का चयन उत्तराखण्ड हल्द्वानी शहर में पहली बार किया जा रहा है। प्रदेश के लिए यह भी गौरव का विषय है कि उत्तराखण्ड के भी 04 खिलाड़ी नव्या पांडेय, मंदीप कौर, कमल सिंह एवं जयप्रकाश देश के टॉप 36 खिलाडियों में शामिल होकर एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम चयन में शामिल होंगे।
यह बात जू-जित्सु एशोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी ने हल्द्वानी में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का यह चयन ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया द्वारा सितंबर माह में हाँगझोऊ चाइना में होने जा रहे “19वें एशियन गेम्स 2023” लिए पहली बार उत्तराखंड राज्य में किया जा रहा है। 20 जून को भारतीय टीम का चयन हल्द्वानी स्थित इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में किया जायेगा।
36 टॉप खिलाडियों जिन्होंने विगत वर्षों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीते है वही उक्त ट्रायल का हिस्सा होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि फाइनल चयन के बाद भारतीय टीम में नेवाजा के 08 पुरुष एवं 08 महिला खिलाडियों की 16 सदस्यीय टीम चाइना में भारत देश का नेतृत्व करेंगे। पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय महासचिव अमित अरोड़ा, उपाध्यक्ष विजेंद्र खर्सोदिया, सिराज अहमद, ललित कर्नाटक, देवेंद्र रावत, पवन सिरोही एवं कुणाल उप्रेती शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!