श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पं. अधीर कौशिक के संयोजन में परशुराम घाट न्यास द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन, घाट पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। परशुराम जयंती के अवसर पर हरिद्वार के गोविंदपुरी स्थित श्री परशुराम घाट पर श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में परशुराम घाट न्यास द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में घाट पर शिव परिवार, ब्रह्मा, मां गंगा, हनुमान, राम परिवार, मां दुर्गा व परशुराम की प्रतिमा स्थापित की गयी। 51 विद्वान ब्राह्मणों ने पूर्ण विधि-विधान के साथ समस्त कार्यक्रम संपन्न कराए। इसके साथ ही घाट पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का समापन भी हुआ।

कार्यक्रम में जगद्गुरू आश्रम के परमाध्यक्ष शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्रवराश्रम महाराज ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।

पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि भगवान परशुराम ब्राह्मण समाज के आराध्य हैं। सभी को उनके आदर्शो को आत्मसात कर समाज व राष्ट्र की उन्नति में योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण सदैव कल्याणकारी होता है। प्रत्येक श्रद्धालु को परिवार सहित कथा श्रवण करने के अवसर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के समापन पर बुधवार को भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व मेयर मनोज गर्ग, डॉ. रवि शर्मा, रविकांत शर्मा, पत्रकार अमित शर्मा, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!