धूमधाम से मनायी गयी ईद, ईदगाह में नमाज अदा कर नमाजियों ने की मुल्क में अमनौचैन व तरक्की के लिए दुआएं, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। मंगलवार को ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम से मनाया गया। एक माह से रोजा रख रहे रोज़ेदारों ने ईदगाह और विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा कर मुल्क में अमनौचैन व तरक्की के लिए दुआएं मांगी। दो वर्ष बाद कोरोना प्रतिबंधों से राहत मिलने पर ईदगाह में नमाज अदा करने को लेकर नमाजियों में उत्साह रहा। पंचपुरी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी नमाजी ईदगाह में नमाज़ अदा करने पहुंचे।

हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर स्थित ईदगाह में नमाज अदा कराते हुए मौलाना अब्दुल वाहिद ने कहा कि रमजान माह में अपने रब को राज़ी करने के लिए प्रत्येक बंदा अल्लाह ताल्हा की इबादत करता है। खुदा ताल्हा की तरफ से एक माह पश्चात ईद ईनाम के तौर पर बंदे पेश की गयी है। सौहार्द व एकता के साथ ईद पर्व को मनाना चाहिए। मौलाना आरिफ ने कहा कि पूरे देश में हर्षोल्लास व भाईचारे एकता के साथ ईद पर्व को मनाया गया। सभी को अपनी परंपरांओं को ध्यान रखना चाहिए। अपने माता पिता, बुजुर्गो का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए। मुल्क की तरक्की को लेकर सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। एकता अखण्डता व भाईचारे से ही देश को तरक्की की और ले जाया जा सकता है।

ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी, सचिव नईम कुरैशी ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ईदगाह में हर्ष के माहौल में नमाज़ अदा की गयी। उन्होंने कहा कि धार्मिक व सामाजिक एकता भारत की पहचान है। एकता भाईचारे का माहौल खराब करने वालों से सावधान रहें। छम्मा ठेकेदार, फुरकान अली एडवोकेट, हाजी रफी खान, मकबूल कुरैशी, युनूस मंसूरी, जमशेद खान, शाहनवाज कुरैशी, छम्मन पीरजी ने सभी को ईद पर्व की बधाई देते हुए कहा कि मिलजुल कर पर्व को मनाने से खुशियां और अधिक बढ़ जाती हैं। एकता अखण्डता से ही हमारी संस्कृति की पहचान है।

एएसपी रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसडीएम पूरण सिंह राणा, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने ईदगाह पहुंचकर सभी को ईद की शुभकामनाएं दी। ईद पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!