बीजेपी कार्यालय पर जिला प्रभारी खिलेंद्र चौधरी का हुआ जोरदार स्वागत, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर प्रदेश संगठन द्वारा नियुक्त हरिद्वार भाजपा संगठन के प्रभारी खिलेंद्र चौधरी के प्रथम आगमन पर जिला अध्यक्ष डॉ.जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में जनपद के पदाधिकारियों ने फूल माला, अंग वस्त्र पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आदेश सैनी ने किया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ.जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि संगठन प्रभारी खिलेंद्र चौधरी भारतीय जनता पार्टी के बहुत पुराने एवं निष्ठावान कार्यकर्ता हैं जिन्होंने बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पार्टी के अनेकों दायित्व का बखूबी निर्वहन किया है आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के संगठन की जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है मैं प्रभारी जी को आश्वस्त करता हूं कि प्रदेश संगठन एवं आपके द्वारा जो भी कार्य भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार को दिया जाएगा हम सब मिलकर उस काम को पूरा करेंगे तथा जो पार्टी के बूथ स्तर पर कार्य चल रहे हैं उनको अति शीघ्र पूरा करके प्रदेश संगठन को भेज दिया जाएगा।

भाजपा हरिद्वार के संगठन प्रभारी खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा जिला कार्यालय पर हुए स्वागत के लिए सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूं साथ ही साथ संगठन की गतिविधियां जनपद में और तेजी के साथ आगे बढ़े इसके लिए हम सबको मिलजुल कर काम करना है, हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जो जन कल्याणकारी योजनाएं एवं देश के विकास की योजनाएं चलाई जा रही हैं हमारा दायित्व है कि हम उन योजनाओं की जानकारी बूथ स्तर तक जाकर आम जनमानस तक पहुंचाने का काम करें तथा प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह से प्रदेश के विकास कार्यों को गति प्रदान की है तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनमानस में विश्वास जगाने का काम किया है जिस कारण से ही भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रही है।

इस अवसर पर अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, अंकित आर्य, योगेश चौधरी, प्रवेश प्रिया, अनामिका शर्मा, आशु चौधरी, लव शर्मा, विजय कुमार, तेलूराम प्रधान, निपेंद्र चौधरी, प्रदीप पाल, सचिन गुर्जर, बहरोज आलम, नागेंद्रराणा, चंदन चौहान, विकास पाल, सोनू धीमान, प्रशांत पोसवाल, मास्टर जितेंद्र सैनी, चंदन त्यागी, सुबोध शर्मा, राजबाला सैनी, विकास गौतम, राजकुमार एडवोकेट, मयंक गुप्ता, आशुतोष शर्मा, डॉ. मधु सिंह, अजीत सिंह चौधरी, शोभाराम प्रजापति, योगेश चौहान, नरेश धीमान, रीमा गुप्ता, प्रतिभा चौहान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!