एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में स्वीप के अन्तर्गत विविध रंगारंग एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए गए आयोजित…

हरिद्वार। बुधवार को एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलैक्ट्रोरल पार्टीसिपेशन प्रोग्राम (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत विविध रंगारंग एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता एवं मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि आगामी सामान्य लोक सभा चुनाव 2024 में युवा मतदाता भारी संख्या में अपना वोटिंग अधिकार का प्रयोग करें, क्योंकि निष्पक्ष और निर्भीक मतदान ही लोकतंत्र का अधिकार हैं।
स्वीप के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एईआरओ प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि महाविद्यालय अपने युवा वोटरों को अधिक से अधिक मतदान कराने के संकल्प के प्रति कटिबद्ध है और ऐसे जागरूकता कार्यक्रम से हमारे संकल्प को और मजबूती मिली है।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इससे प्रतीत होता है कि निर्वाचन आयोग की पहल सफल होती दिख रही है। कैपस एम्बेसडर श्री विनय थपलियाल ने कार्यक्रम के प्रबंधन में भूमिका निभाई और अपने सम्बोधन में कहा कि युवा मतदाता ही इस देश का भविष्य तय करेंगा।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमें अनिवार्य मतदान का संदेश अतंर्निहित था। नाटक में मानसी, पूनम, इशिका, वर्णिका, महक और मनीशा ने प्रतिभाग किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं में शालिनी ने प्रथम, ईशा कश्यप ने द्वितीय तथा विकास चौहान और प्रियांशु चौहान ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार डॉली एवम शालिनी ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरुस्कार महक, अंजली सैनी, मानसी वर्मा, इशिका , तृतीय पुरूस्कार अर्शिका, मोहन, रिया,भावेश एवं साक्षी राणा की टीम को तथा सांत्वना पुरुस्कार शैली, छवि, स्मिता, दिव्या सौरभ सैनी की टीम को मिला।
इस अवसर पर कालेज के प्राध्यापकों/कर्मचारीयों के मध्य भी स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें संदीप प्रसाद एवं कुमारी निष्ठा चौधरी ने प्रथम, विनीत सक्सेना तथा डाॅ. रश्मि डोभाल ने द्वितीय, तथा अमिता मल्हौत्रा और डाॅ. लता शर्मा ने सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!