प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासकीय जीवन के 20 वर्ष पूरे होने पर बीजेपी ने शुरू किया यह अभियान, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के शासकीय जीवन में 20 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के सभी बूथों से पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम बूथ संख्या 56 से शुरुआत कर शुभकामना संदेश भेजे गए, जिसमें कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा जैसे कोरोना संकटकाल में सुस्त हो चुकी आर्थिक गतिविधियों को आर्थिक पैकेज देकर उभारने का काम किया हो, कश्मीर से धारा 370, 35A समाप्त कर भारत को संगठित करने का काम किया हो, नागरिकता संशोधन विधेयक लाने का काम हो, तीन तलाक कानून लागू करने का काम हो, कोरोना से सुरक्षा देने के लिए सभी को मुफ्त वैक्सीन देना हो, प्रधानमंत्री गरीब अन्य कल्याण योजना के माध्यम से गरीबी को मुफ्त राशन देना हो, चिकित्सा के क्षेत्र में आयुष्मान भारत के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य की चिंता करना हो, किसान भाईयों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से ₹6000 प्रति वर्ष देने का दिए जाने का काम हो, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को आवास मुहैया कराना हो, अगड़ी जातियों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10% आरक्षण देने की बात हो इत्यादि अनेक विषयों पर अपने विचार लिखकर धन्यवाद प्रेषित किया।

इसके साथ-साथ प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार आज से प्रारंभ हो रहे हो दीवार लेखन का कार्य भी प्रारंभ हुआ। कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथों पर स्वच्छता अभियान एवं नमो एप्प डाउनलोड कराने का काम भी किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान, जिला महामंत्री आदेश सैनी, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, पार्षद विपिन शर्मा, विकास कुमार, तेलुराम प्रधान, अजय मलिक, अशोक मेहता, सुनील पाल, संजय कुमार, कमल प्रधान, चमन चौहान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बिंदरपाल, नवजोत वालिया, सुबे सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!