बड़ी खबर। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, जानिए…

हरिद्वार / लक्सर। खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर खुद ही पुष्टि कर दी है के आने वाले लोकसभा का चुनाव वे खुद लड़ेंगे। उनकी पत्नी सोनिया शर्मा के द्वारा बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफे की खबर के बाद हरिद्वार की राजनीति में जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ी हुई है। लेकिन इसी बीच खुद उमेश कुमार ने अपनी ही एक पोस्ट पर एक कमेंट में साफ-साफ लिख दिया है के चुनाव सोनिया शर्मा नहीं बल्कि मैं खुद लडूंगा।
आपको बता दें के 2024 का लोकसभा चुनाव सर पर है इसको लेकर तरह तरह की उठापटक चलती रहेंगी। लोकसभा सीट हरिद्वार की बात करे तो इस बार यह सीट उत्तराखंड की पांच सीटों में सबसे हॉट सीट हो चली है। इसको हॉट सीट बनाने के पीछे भी खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का बड़ा हाथ माना जा रहा है।
खानपुर में विधायक बनने के बाद उन्होंने अपनी विधानसभा में कई तरह के विकास कराए जाने के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाया है। इसके अलावा निर्धन कन्याओं की शादी करना, निर्धन लोगो के मकान आदि बनवाने से लेकर बाढ़ की आपदा में लगातार क्षेत्रीय लोगो के बीच बने रहना इन सब बातो से और इनके कार्यों को देखकर हरिद्वार क्षेत्र में इनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।
लोकसभा चुनाव की हरिद्वार सीट को लेकर भी कई लोगो में अभी तक संशय बना हुआ था के चुनाव आखिर कौन लड़ेगा खुद उमेश कुमार लड़ेंगे या उनकी पत्नी सोनिया शर्मा लड़ेंगी।
लेकिन आज खुद अपनी पोस्ट पर कमेंट लिख कर उन्होंने इस असमंजस वाली स्थिति को बिलकुल साफ कर दिया है के चुनाव अब वे खुद ही लड़ेंगे।
उमेश कुमार ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया के उनकी पत्नी की जगह अब वे ही हरिद्वार सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा के हरिद्वार की जनता इस समय पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने बताया के चुनाव लड़ने का निर्णय उनका नहीं बल्कि जनता का है। इस सीट को जीतकर वे हरिद्वार का समग्र विकास कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!