देश में बढ़ती मंहगाई से नाराज़ लोगों ने “युवा विचार मंच” के बैनर तले शिव मूर्ति चौक पर दिया एक दिवसीय धरना, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में बढ़ती महंगाई पर अंकुश ना लगाए जाने से नाराज़ लोगों ने युवा विचार मंच के बैनर तले शिव मूर्ति चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। लोगों का आरोप है कि केंद्र सरकार प्रदेशों पर लगातार बोझ डाल आम जनता का जीना मुहाल किए हुए हैं।

विरोध कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगों को संबोधित करते हुए मंच के वरिष्ठ सदस्य मुरली मनोहर ने कहा कि केंद्र सरकार गैस सिलेंडर पर लगातार दाम बढ़ाती जा रही है, जिससे घर का बजट बिगड़ कर रह गया है। भाजपा सरकार महंगाई पर रोक लगाने की कोई कोशिश नहीं कर रही है, सरकार का ध्यान बस सड़कों के नाम परिवर्तन तक सीमित होकर रह गया है। देश के मुख्य विषय बेरोज़गारी से लोगों को राहत व गरीबी से निजात मिले इन सब मुद्दों से केंद्र की भाजपा सरकार जनता का ध्यान लगातार भटकाने का काम कर रही है।

मुरली मनोहर।

उन्होंने सरकार की निंदा करते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम दिनों दिन आसमान छू रहे हैं, जिसका सीधा असर बाजार में बिकने वाली आम वस्तुओं के दामों पर पड़ रहा है। देश के प्रधानमंत्री महंगाई को कम करने के लिए राज्यों को तो वैट ड्यूटी कम करने का उपदेश दे रहे हैं लेकिन कोई उनसे पूछे कि वह एक्साइज ड्यूटी घटाकर जनता को महंगाई में थोड़ी राहत क्यों नहीं देते, रोड पर चलने का टैक्स केंद्र सरकार आम जनता से कई-कई बार और कई-कई जगह वसूल रही है। हिंदुस्तान की जनता का सारा पैसा पूंजी पतियों के घरों में घुसाने का काम केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है। मोदी जी भारत को लंका के रास्ते पर ले जाने का काम कर रहे हैं, अब उन्हें इस पर रोक लगानी चाहिए जब तक सरकार महंगाई कम नहीं करती तब तक युवा मंच इस तरह का जन जागरण और विरोध प्रदर्शन करता रहेगा।

इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पार्षद राजीव भागा, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, नईम कुरैशी, नितिन तेश्वर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!