मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आप पार्टी ने भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर किया पुतला दहन…

हरिद्वार। सीबीआई द्वारा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद देशभर में आप कार्यकर्ताओं द्वारा धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। हरिद्वार में भी आप कार्यकर्ताओं ने सती कुंड से लेकर बीजेपी कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला और केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। सुरक्षा के मध्यनजर बीजेपी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती पहले की कर दी गई थी जैसे ही आप कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय के नजदीक पहुंचे तभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया।

इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हल्की नोक झोंक भी हुई लेकिन आप कार्यकर्ताओं को बेरिकेटिंग पर ही रोक दिया गया। इसके बाद आप कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठे गए और कुछ देर बाद पुतला फूंककर वापस चले गए। आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया और कहा कि केजरीवाल सरकार की लोकप्रियता से बौखलाकर बीजेपी ने सरकार ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी कराई है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती, विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू‌ नारंग, विधानसभा अध्यक्ष ज्वालापुर कुर्बान अली , संगठन महासचिव नवीन मारिया, गीता देवी, आशीष गॉड, अंकुर बागड़ी, संदीप कुमार, महावीर कंडवाल, किरण कुमार दुबे, भरत कुमार, शाहीन अशरफ, प्रवीण कुमार, मयंक गुप्ता, यशपाल चौहान, एडवोकेट सचिन बेदी, रेखा देवी, शाहरुख, संदीप नरवाल, सोनू, विशाल सैनी, संजय गौतम, खली गाना, आशीष बालियान, अंकित मिश्रा, संगम कुमार, अनूप जोशी, मनोज, सलमान मलिक, सत्येंद्र सिंह, रोशन कांगड़ी, शिशुपाल सिंह नेगी, अनुज पाल, शकील, प्रवीण चौधरी, अमित सिंघानिया, दीप्ति चौहान, आकाश चौहान, अजय मुखिया, सतेंद्र कुमार, अमनदीप, शिवकुमार, मानीक गिरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!