भाजपा के जिला संगठन प्रभारी और जिलाध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी जिला मोर्चा अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों की सामूहिक बैठक ली…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट एवं जिला अध्यक्ष संदीप गोयल द्वारा जिला पदाधिकारी जिला मोर्चा अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों की सामूहिक बैठक ली गई।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल द्वारा बैठक में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए संगठन के आगामी बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर सभी पदाधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी दिनों में बूथ स्तर पर जाकर कार्य करने के लिए कहा एवं संगठन के कार्य तथा प्रदेश तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

संदीप गोयल ने कहा कि बूथ ही हमारी महत्वपूर्ण इकाई है हमें आगामी दिनों में बूथ की टोली को बूथ पर जाकर पुनर्गठन की प्रक्रिया अपनाते हुए अपने जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को दायित्व देकर मजबूत करने का काम करना है एवं बूथ पर रह रहे लाभार्थियों के घरों पर संपर्क स्थापित कर उनसे सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं पर चर्चा करनी है। बूथ पर जाने के उपरांत बूथ की बैठक कर समिति के अनुसार पुनर्गठन कर कार्यकर्ताओं के कार्यों को विभाजन कर पन्ना प्रमुख तक बनाने का कार्य करना आवश्यक है एवं मेरा सभी पदाधिकारियों से आग्रह है कि अपने आप को अल्पकालीन विस्तारक के रूप में स्थापित कर पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करें।

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि हमें शक्ति केंद्र एवं बूथों पर जाकर अपनी बूथ समिति के साथ पूर्व में संपन्न हुए विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव का विश्लेषण कर आगे बढ़ने का काम करना है बूथ स्तर पर जाकर प्रत्येक मतदाता से व्यक्तिगत मिलने का प्रयास करना है एवं सरकार के विजन एवं विकासशील योजनाओं के बारे में चर्चा करनी है, आगामी आने वाली 06 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस पर प्रत्येक पदाधिकारी को 20 घरों पर जाकर पार्टी का झंडा लगाना है, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर सेवा एवं स्वच्छता के कार्य करते हुए बाबा साहब के विचारों पर गोष्ठियों का आयोजन करना है एवं बूथ स्तर पर जाकर चलाई जा रही आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी प्रमुख की योजनाओं की जानकारी के बारे में चर्चा करनी है एवं उनके लाभार्थियों से जाकर बात करने का काम करना है।

जिस प्रकार जिला पंचायत चुनाव में हरिद्वार की देव तुल्य जनता ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशीयो को अपना आशीर्वाद देकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का काम किया है इसी प्रकार आगामी नगर निकाय एवं लोकसभा चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों पर मेहनत कर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करना है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने किया।

इस अवसर पर आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, निर्मल सिंह, रश्मि चौहान, आभा शर्मा, आलोक द्विवेदी, मोहित वर्मा, रजनी वर्मा, नेत्रपाल चौहान, अमरीश सैनी, नकली सिंह सैनी, जिला मोर्चा अध्यक्ष संजय कुमार, मनीष कुमार, एजाज अहमद, विक्रम भुल्लर, मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नैयर, विनय सोती, कैलाश भंडारी, अमित राज, रीता सैनी, पवन राठौर, सीमा चौहान, अरविंद अग्रवाल, नेपाल सिंह, जितेंद्र सैनी, प्रणव यादव, मंडल प्रभारी, तेलू राम प्रधान, वीरेंद्र बोरी, अशोक मेहता, प्रमोद शर्मा, मास्टर राजकुमार चौहान, धर्मेंद्र चौहान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!