महादेवनगर वार्ड नंबर-05 में आप ने लगाया 07वां नि:शुल्क जनसेवार्थ कैंप…

हरिद्वार। “हर वार्ड-हर घर दस्तक” अभियान के तहत आम आदमी पार्टी द्वारा रविवार को वार्ड नंबर-05 महादेव नगर में वार्ड अध्यक्ष रामप्रकाश कौशल (काके) के नेतृत्व में 07वां नि:शुल्क जनसेवार्थ कैंप लगाया गया। इस अवसर पर 24 परिवारों ने कैंप में आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया। आपकी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल काम की राजनीति करती है। आज पूरे देश में महंगाई, बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन गई है। वर्तमान की केंद्र और राज्य सरकार में मध्यमवर्गीय परिवारों कि रोजमर्रा की जरूरतों जैसे गैस, डीजल-पेट्रोल, अनाज, सब्जियां, बच्चों की स्कूल फीस-यूनिफॉर्म, बिजली-पानी के दाम आसमान छू रहे हैं, जबकि सरकार मूलभूत आवश्यकता व समस्याओं पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। केंद्र की मोदी सरकार को गलतफहमी है कि मात्र मुट्ठी भर अनाज देकर वह जनता के वोट खरीद सकते हैं। परंतु देश की जनता केंद्र की भाजपा सरकार से पूरी तरह त्रस्त है और 2024 में बदलाव चाहती है।

आप के जिला अध्यक्ष इं. संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रत्येक वार्ड में नि:शुल्क जनसेवार्थ कैंप लगाकर क्षेत्र की जनता को महंगाई के इस दौर में राहत देने का कार्य कर रही है। महादेव नगर वार्ड नंबर-05 में आज 24 परिवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और अब तक 07 वार्डों में लगभग 165 परिवार इस योजना का लाभ ले चुके हैं। आम आदमी पार्टी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य कर रही है और जनता की मूलभूत सुविधाओं व अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है।

महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि कैंप के माध्यम से लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान करना ही एकमात्र उद्देश्य है। कैंप में क्षेत्र की जनता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है और आप के इस कार्य की प्रशंसा कर रही है।

वार्ड अध्यक्ष रामप्रकाश कौशल (काके) ने कहा कि वार्ड में यह कैंप पहली बार लगाया गया है भविष्य में भी कई और कैंप लगाकर लोगों को राहत देने का कार्य किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के काम की राजनीति को अब लोग समझने लगे हैं और दिल्ली की बाद पंजाब में हुए विकास कार्यों को देखकर लोगों का विश्वास और बढ़ा है।
इस अवसर पर सीवाईएसएस जिलाध्यक्ष अमनदीप, संगठन महामंत्री आशीष गौड़, विधानसभा उपाध्यक्ष धीरज पीटर, मंयक गुप्ता, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पवन वर्मन, मानिक गिरी, विधानसभा उपाध्यक्ष महिला मोर्चा गीता देवी, जिला कार्यालय प्रभारी संजय गौतम, संजय वालिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!