आम आदमी पार्टी ने सोनिया बस्ती में लगाया जनसेवार्थ कैंप…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। रविवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिद्वार संजय सैनी के नेतृत्व में तीसरा निःशुल्क जन सेवार्थ कैंप वार्ड नंबर 42 के अध्यक्ष सोनू की संस्तुति पर सोनिया बस्ती ज्वालापुर में लगाया गया। जिसमें बस्ती के लोगों ने हिस्सा लिया और कैंप की सेवाओं का लाभ उठाया और इस तरह के कैंप की सराहना करते हुए इसे सकारात्मक कदम बताया। संजय सैनी ने बताया कि इससे पूर्व लगाए गए दो कैंप में आए 49 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है।

संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है और अपनी पार्टी के अपने इस मुख्य सिद्धांत पर चलते हुए हम लोगों के बीच जा रहे हैं और उनकी मरम्मत की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। घरेलु मरम्मत के जो कार्य होते हैं उनको ठेकेदार जल्दी से सही करने नहीं आते और आते भी हैं तो बहुत अधिक चार्ज वसूलते हैं जिससे हमारी माताओं और बहनो को बड़ी समस्या होती है इसको ध्यान में रखते हुए ही यह कैंप जिसको “मोहल्ला रिपेयर” का नाम दिया गया है यह आरंभ किया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार अनिल सती ने कहा कि बढ़ती महंगाई के इस दौर में आमदनी का लगभग दो तिहाई हिस्सा शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च हो जाता है। जिससे घर का बजट बिगड़ जाता है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने नि:शुल्क जन सेवा केंद्र के माध्यम से लोगों को राहत देने का एक छोटा सा प्रयास किया है। आज सोनिया बस्ती में लगाए गए कैंप में 23 लोगों ने नामांकन किया गया।
वार्ड अध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा कि नि:शुल्क जनसेवार्थ कैंप में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा हैं और आम आदमी पार्टी के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।

इस अवसर पर जिला सचिव अजय कुमार मुखिया, जिला कार्यालय प्रभारी संजय गौतम, CYSS यूथ विंग जिलाध्यक्ष अमनदीप, विधानसभा अध्यक्ष रानीपुर सुजीत गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अनूप मेहता, सनोवर अंसारी, प्रवीण कुमार, धीरज पिटर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!