पिंक महिला वेंडिंग जोन की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया महिला दिवस…

हरिद्वार। शुक्रवार को पिंक महिला वेंडिंग जोन की लाभार्थी महिलाओं ने लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में महिला दिवस के अवसर पर मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना कर महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेंडर में ₹100 की अनुदान राशि दिए जाने पर आभार प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि असंगठित क्षेत्र की पिछड़ी, अल्पसंख्या, ओबीसी, दलित महिलाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में महिला पिक वेंडिंग जोन बनाकर सौ महिलाओं को आत्मनिर्भर करते हुए स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए गए और अब उज्ज्वला योजना से जोड़े जाने के लिए भारत विकसित संकल्प यात्रा के माध्यम से उज्ज्वला योजना एलपीजी सिलेंडर घर-घर दिए जा रहे हैं, जिससे गरीब असंगठित क्षेत्र के मजदूर स्ट्रीट वेंडर्स के परिवार खुशी से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। संजय चोपड़ा ने कहा कि गंगा के घाटों पर बिंदी, चूड़ी, माला बेचने वाली तमाम महिलाओं को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार गंगा के घाटों पर व्यवस्थित करते हुए वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा।

महिला पिक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष श्रीमती पूनम माखन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में महिला सहायता समूह को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत रोजगार की गारंटी दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना, जीवन ज्योति योजना, मुद्रा योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से बैंकों द्वारा आसानी से लोन देकर स्वरोजगार दिए जा रहे हैं जो कि हर्ष का विषय है।

विष्णु घाट गंगा किनारे महिला दिवस के अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा बुजुर्ग महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर लघु व्यापारी महिलाओं में कामिनी मिश्रा, सीमा देवी, पुष्पा दास, मुन्नी देवी, सुमित्रा, संगीता चौहान, लक्ष्मी देवी, आशा, सुमन, मंजू, गंगा देवी, पूनम, अनीता, कृष्ण आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!