11 मार्च से गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का किया जाएगा आयोजन…

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय विभाग द्वारा 11 मार्च से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी वरिष्ठ प्रो.वी.के. सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि दो दिनो तक चलने वाले इस सेमिनार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की जायेगी। सेमिनार का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रबंधन शिक्षा में समग्र योगदान विषय पर विस्तार से देशभर से आये विद्वतजन चर्चा करेंगे।
यह सेमिनार आई.सी.एस.एस.आर. नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप मे प्रो.एस.सी. बागड़ी जानेमाने शिक्षाविद्व अपने विचार रखेंगे। सेमिनार में भाग लेने हेतु 298 प्रतिभागियों द्वारा अपना पंजीकरण कराया जा चुका है। तथा साठ से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जायेंगे। सेमिनार में विभिन्न 12 विषय विद्वानों द्वारा व्याख्यान दिये जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमदेव शतान्शु करेगें तथा संचालन विश्वविधालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार के निर्देशन मे सम्पन्न होगा।
आयोजन सचिव डॉ. अनिल डंगवाल व डॉ. इन्दू गौतम के निर्देशन में सेमिनार को आयोजित करने हेतु सभी तैयारियां की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!