केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी को किया सम्मानित, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय शरीर रचना विभागाध्यक्ष/सचिव रेडक्रॉस डॉ. नरेश चौधरी को केन्द्रीय उद्योग  एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को सीसीसीआर सभागार में सम्पूर्ण कोरोना काल एवं वैक्सीनेशन में जनसमाज की उत्कृष्ठ  एवं समर्पित सेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया। केन्द्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जिलाधिकारी को निर्देशित भी किया कि डॉ. नरेश चौधरी द्वारा किये गये उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्यों का लेखा-जोखा भारत सरकार को भेजा जाये। जिससे डॉ. नरेश चौधरी को उच्च सम्मान से सम्मानित किया जा सके और उनको दिये जाने वाले सम्मान से समाज में समर्पित सेवा करने वाले अन्य अधिकारियों एवं स्वयं सेवकों को उत्कृष्ठ कार्य करने की प्रेरणा भी मिले। केन्द्रीय उद्योग मंत्री ने कहा कि समय-समय पर सराहनीय कार्य करने वालों को विभिन्न प्लेटफार्मों पर सम्मानित किया जाता रहना चाहिए। जिससे सम्मान पाने वाले व्यक्ति को और अधिक कर्मठता एवं मेहनत से कार्य करने की उर्जा मिलती है। केन्द्रीय उद्योग मंत्री ने डॉ. नरेश चौधरी से उनके संयोजन में किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि वास्तव में डॉ. नरेश चौधरी द्वारा अपने कार्यो के साथ-साथ जनसमाज की उत्कृष्ठ उल्लेखनीय सेवा की गयी है। जिसके लिए वे सम्मान के सच्चे हकदार है।

सम्मान प्राप्त करने पर डॉ. नरेश चौधरी ने उत्तराखण्ड सरकार भारत सरकार एवं सामाजिक संस्थाओं तथा अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मुझे आप द्वारा दिये गये सम्मानों से जो शक्ति मिली है। मैं सम्पूर्ण जीवन काल में अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ जनसमाज की सेवा दिन-रात करूगां और समाज के कठिन से कठिन कार्यों में भी अग्रणी एवं हमेशा तत्पर रहूँगा। प्रत्येक कार्य के लिए हमेश तत्पर किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी जायेगी।

जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्यारे लाल शाह, अपर जिलाधिकारी वित्त वीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह, एसडीएम, पूरण सिंह राणा आदि अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, उत्तराखण्ड बीजेपी अध्यक्ष हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, ग्रामाीण क्षेत्रीय विधायक अनूपमा रावत ने भी डॉ. नरेश चौधरी को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किये जाने पर बधाई दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!