निपुण भारत मिशन के तहत “3 से 9 वर्ष के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता ज्ञान कैसे हो” सेवारत प्रशिक्षण का आयोजन

हरिद्वार। निपुण भारत मिशन के तहत 3 से 9 वर्ष के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता ज्ञान कैसे हो, सेवारत प्रशिक्षण का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र बहादराबाद में किया जा रहा है। आज तीसरे चरण के तीसरे दिन खंड शिक्षा अधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ब्लॉक संसाधन केंद्र बहादराबाद में आयोजित अध्यापकों के छह दिवसीय प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए प्रशिक्षण प्रभारी एवं उपशिक्षा अधिकारी बहादराबाद दीप्ति यादव ने कहा की नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। हमारा लक्ष्य शत प्रतिशत साक्षरता के साथ ही बच्चों को बुनियादी शिक्षा एवं गणितीय योग्यता प्रदान करना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अपील की कि वह यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने विद्यालयों में इसका प्रयोग करेंगे जिससे शिक्षण अधिगम के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा की शिक्षकों को बुनियादी भाषा विकसित करने के लिए प्रत्येक बच्चे पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है साक्षरता और संख्यात्मक कौशल जो उन्हें बेहतर पाठक और लेखक बनने में मदद करेंगे। इस प्रकार, निपुण भारत मूलभूत स्तर पर सीखने के अनुभव को समग्र, एकीकृत, समावेशी, आनंददायक और आकर्षक बनाने की परिकल्पना करता है। यादव ने बताया की छह दिवसीय इस प्रशिक्षण में पांच दिन बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान पर तथा अंतिम दिवस स्कूल सुरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर प्रभारी बीआरसी बहादराबाद मुकेश कुमार, प्रशिक्षण सह प्रभारी डॉ. शिवा अग्रवाल एवं अश्विनी चौहान , राकेश सिंह, सुमित कुमार सन्दर्भदाता के रूप में मनोज प्रताप, दीपक कुमार, राजेश कुमार, सुंदर पाल, विपिन कुमार राशिद अली, नीरज कुमार, प्रदीप धीमान, दीक्षांत कुमार, संदीप कुमार, श्रीमती हेमलता, श्रीमती कीर्ति नेगी, श्रीमती अंजू वर्मा, श्रीमती आरती धीमान, श्रीमती देवयानी कौशिक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में संपर्क फाउंडेशन, पिरामल फाउंडेशन, रूम टू रीड, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन आदि भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!